धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में लोगों ने कराया सिर मुंडन

कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में कतरास नागरिक मंच के सदस्यों ने सिर मुंडन कराया. साथ ही मजदूरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. कतरास, बाघमारा, धनबाद, चंद्रपुरावासियों ने नर्मदेश्वर मंदिर के प्रांगण में महा बैठक कर रेलवे, बीसीसीएल, डीजीएमएस, सरकार के खिलाफ लोगों ने बड़ा आंदोलन का शंखनाद किया. इधर रेल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 28, 2017 12:15 PM

कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के विरोध में कतरास नागरिक मंच के सदस्यों ने सिर मुंडन कराया. साथ ही मजदूरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. कतरास, बाघमारा, धनबाद, चंद्रपुरावासियों ने नर्मदेश्वर मंदिर के प्रांगण में महा बैठक कर रेलवे, बीसीसीएल, डीजीएमएस, सरकार के खिलाफ लोगों ने बड़ा आंदोलन का शंखनाद किया.

इधर रेल बंदी के विरोध में आयोजित महाबैठक में शामिल होने से पहले कतरासगढ़ स्टेशन पर सिर टेकने पहुंचे पूर्व मंत्री समरेश सिंह. गौरतलब हो कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर 15 जून से रेल परिचालन सदा के लिए बंद करा दिया है. कोयला खनन के कारण भूमिगत आग के रेल पटरियों तक आ जाने और हादसे की आशंका के मद्देनजर यह फैसला किया गया. यह दूसरा मौका है, जब रेल मार्ग बंद किया गया. इसके पहले 2001-02 में धनबाद-झरिया मार्ग को सदा के लिए बंद कर दिया गया था. केंद्र की तत्कालीन वाजपेयी सरकार के समय लिये गये इस फैसले का जम कर विरोध हुआ था.

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन फिर से चालू होगी

Next Article

Exit mobile version