पिछली बार दिशा की बैठक में निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने डीसी से केलियासोल एवं एग्यारकुंड में भी पेंशन संबंधी काम शुरू कराने का आग्रह किया था. उपायुक्त ए दोड्डे ने सरकार को पत्र भेज कर दोनों प्रखंडों में कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया था. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रवीण कुमार ने भी कई बार विभाग से पत्राचार किया. 21 जून को सचिव ने दोनों प्रखंडों के बीडीओ को प्राधिकृत करने का पत्र जारी किया.
Advertisement
केलियासोल, एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में भी मिलेगी पेंशन
धनबाद: नव सृजित केलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड में भी अब लाभुकों को पेंशन मिलेगी. पहले लोगों को सरकारी पेंशन के लिए निरसा या धनबाद जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. अब लाभुकों को इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. दोनों प्रखंडों में पेंशन का काम होगा. राज्य के समाज कल्याण सचिव मुखमीत सिंह भाटिया […]
धनबाद: नव सृजित केलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड में भी अब लाभुकों को पेंशन मिलेगी. पहले लोगों को सरकारी पेंशन के लिए निरसा या धनबाद जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. अब लाभुकों को इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. दोनों प्रखंडों में पेंशन का काम होगा. राज्य के समाज कल्याण सचिव मुखमीत सिंह भाटिया ने धनबाद उपायुक्त को पत्र भेज कर कहा है कि केलियासोल एवं एग्यारकुंड के बीडीओ को पेंशन स्वीकृत करने का अधिकार देने का निर्णय लिया गया है.
हर तरह की पेंशन मिलेगी
केलियासोल में 20 तथा एग्यारकुंड में 21 पंचायत हैं. सहायक निदेशक के अनुसार अब दोनों प्रखंडों के लोगों को वृद्धावस्था, विधवा, एड्स, दिव्यांग, आदिम जनजाति, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत पेंशन मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement