शाखा प्रबंधक शिवशंकर केसरी ने पुलिस को बताया कि एटीएम काउंटर में लाखों रुपये थे. घटना के बाद काउंटर को जांच होने तक बंद कर दिया गया है. चोरों द्वारा पैसा के लिए एटीएम काउंटर तोड़ने की झरिया में पहली घटना है.
पुलिस का कहना है कि अपराधी काउंटर में घुसे और सीसीटीवी कैमरा व सायरन का तार काट दिये. उसके बाद एटीएम काउंटर को तोड़ डाला. रुपये निकालने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन वे नाकाम रहे. घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय ने कहा कि बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरा का फुटेज मांगा गया है. फुटेज देखने के बाद ही कार्रवाई होगी.