फुलारीटांड़: झामुमो के गिरिडीह प्रत्याशी जगरनाथ महतो का फुलारीटांड़ आशाकोठी में स्वागत किया गया. श्री महतो बाघमारा क्षेत्र में जनसंपर्क को निकले थे. झायुमो के प्रखंड अध्यक्ष कारू यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास का एक भी कार्य बाकी नहीं है. वहां खुशहाली है. इसी तरह वे गिरिडीह क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं. युवकों को दूसरे राज्य में पलायन नहीं करने देंगे. मौके पर मोकू यादव, प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, सहदेव यादव, जयमंगल सिंह, अजित सिंह, मनोज महतो, शेख मिराज, शंकर मंडल, मंटु सिंह, दीपक पांडेय, अनिल साव,मिथिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
खुद को निर्दोष बताया : जगरनाथ महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संतोष पांडेय हत्याकांड में मुङो बेवजह फंसाया जा रहा है. मैं निदरेष हूं. रवींद्र पांडेय तथा लालचंद महतो राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुङो फंसा रहे हैं. हत्या की जांच के लिए गठित कमेटी पर मुङो भरोसा है. मैं इसमें बरी हो जाऊंगा. मृतक ने इलाज के दौरान पुलिस को जो बयान दिया है उसमें मेरा नहीं नहीं लिया है. उसमें मेरा भाई का नाम आ रहा था. उसे मैं खुद कानून के हवाले कर के आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो इस तरह का घृणित कार्य नहीं करता है.
कतरास में स्वागत : श्री महतो कांग्रेस के जिला महामंत्री जावेद रजा के पचगढ़ी मस्जिद पट्टी स्थित घर पहुंचे और सहयोग मांगा.
कांग्रेस-राजद से विमर्श : बाघमारा. जगन्नाथ महतो ने डुमरा स्थित नेताजी सुभाष विद्या मंदिर में मंगलवार को राजद, कांग्रेस एवं झामुमो कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया.
पत्रकारों से कहा कि इस बार गिरिडीह में 2004 की पुनरावृत्ति होगी. परिवर्तन की लहर गिरिडीह में चल रही है.मौके पर रंजीत महतो, रीतेश अग्रवाल, बलदेव वर्मा, कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सुखदेव महतो, बबलू मिश्र, राजद के सोखी मांझी आदि थे.