Advertisement
वासेपुर में बदले की कार्रवाई की आशंका से है खौफ
धनबाद: पप्पू पाचक पर जानलेवा हमले के बाद बदले की कार्रवाई की आशंका से वासेपुर व आरा मोड़ के लोग खौफजदा हैं. क्योंकि वासेपुर हिंसा-प्रतिहिंसा के लिए बदनाम रहा है. फिलहाल पप्पू के लोगों का ध्यान उसके इलाज पर है. इसलिए उनकी तरफ से होनेवाली प्रतिक्रिया का अंदाजा नहीं लगाया जा सक रहा है. लेकिन […]
धनबाद: पप्पू पाचक पर जानलेवा हमले के बाद बदले की कार्रवाई की आशंका से वासेपुर व आरा मोड़ के लोग खौफजदा हैं. क्योंकि वासेपुर हिंसा-प्रतिहिंसा के लिए बदनाम रहा है. फिलहाल पप्पू के लोगों का ध्यान उसके इलाज पर है. इसलिए उनकी तरफ से होनेवाली प्रतिक्रिया का अंदाजा नहीं लगाया जा सक रहा है. लेकिन इस घटना के बाद वासेपुर के गैंग्स की गतिविधियां अंदर-अंदर बढ़ गयी है. रविवार की रात 11.25 बजे बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के बैंक रोड में पप्पू पाचक पर हमला किया गया था. उसे पांच गोली लगी है.
गोली लगने की घटना से परिजनों व समर्थकों में आक्रोश है. इसकी झलक गोली लगने के बाद सेंट्रल हॉस्पिटल में आधी रात को दिखी. पप्पू के चाचा, भाई समेत बड़ी संख्या में समर्थक पुलिस को देख बार-बार उग्र हो रहे थे. पुलिस की ओर से इशारा कर रहे थे. बैंक मोड़ में घटना हुई. आप लोग हॉस्पिटल में क्या कर रहे हैं. कौन गोली मारा इसका पता लगाइये. हत्या कौन करवाता है, रंगदारी कौन लेता है पुलिस को पता है. पुलिस उन लोगों से फायदा लेती है इस कारण उनलोगों की गुुंडागर्दी चल रही है. अब हमलोग भी चुप नहीं रहेंगे. भाईजान को कुछ हुआ तो बहुत गलत होगा.
ईद में घर से लौटे बैंक मोड़ थानेदार : इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान ईद में अवकाश लेकर घर गये थे. गोलीकांड की घटना होने के बाद सीनियर अफसरों के आदेश पर वह धनबाद लौट आये हैं. सोमवार तड़के पांच बजे सुबह वह धनबाद पहुंचे और ड्यूटी ज्वाइन कर ली. थानेदार पुलिस बल के साथ घंटो बैंक रोड में घटना की जानकारी लेते रहे. उन्होंने वासेपुर व आरा मोड़ जाकर गैंग्स से जुड़े लोगों की गतिविधियों की छानबीन की है. थानेदार ने पप्पू के परिजनों से कहा है कि मामले में पुलिस में बयान दर्ज करायें ताकि आगे कानूनी कार्रवाई की जा सके.
सीसीटीवी फुटेज में आये बाइकर्स
पुलिस पप्पू गोलीकांड में सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. एक बैंक व एटीएम की सीसीटीवी फुटेज में बाइकर्स को टेलीफोन एक्सचेंज रोड में भागते देखा गया है. पुलिस ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड के दो भवनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि अंधेरा के कारण गोली मारने वालों का चेहरा नहीं देखा जा सका. गोली मारने वाले पल्सर बाइक से थे. पप्पू को गोली मारने के बाद वे लोग हवा में फायरिंग करते टेलीफोन एक्सचेंज रोड की तरफ भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement