झरिया में आज समिति निकालेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

झरिया : मेन रोड स्थित पंचदेव मंदिर प्रांगण से रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. रथ पूजा संचालन समिति के संयोजक विष्णु त्रिपाठी ने कहा कि कल धूमधाम से रथ यात्रा मंदिर परिसर से निकलेगी. जो मेन रोड, बाटा मोड़, सब्जी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़, लाल बाजार, धर्मशाला रोड, मातृ सदन, चार नंबर बस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2017 4:22 AM

झरिया : मेन रोड स्थित पंचदेव मंदिर प्रांगण से रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. रथ पूजा संचालन समिति के संयोजक विष्णु त्रिपाठी ने कहा कि कल धूमधाम से रथ यात्रा मंदिर परिसर से निकलेगी. जो मेन रोड, बाटा मोड़, सब्जी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़, लाल बाजार, धर्मशाला रोड, मातृ सदन, चार नंबर बस स्टैंड होते हुए नयी दुनिया मौसी घर पहुंचेगी. जहां भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ तीन दिन विश्राम करेंगे. 27 जून की शाम भगवान वापस होंगे. मौके पर समिति के अजय गुप्ता, जीतेंद्र सर्राफ, विजय पांडेय, सुबोध केसरी, विकास जैन, मनोज शर्मा आदि थे.

आपातकाल में निकली थी यात्रा : सरकारी प्रतिबंध के बावजूद 10 जुलाई 1975 को आपातकाल के दौरान रथ यात्रा निकाली गयी थी. 25 जून 1975 को आपातकाल लागू हुआ था. रथ यात्रा में शामिल अधिवक्ता हरीश जोशी आदि को झरिया थाना के तत्कालीन थानेदार मोहन रजक ने पकड़कर जेल भेजा था.

Next Article

Exit mobile version