धनबाद: रसोई गैस पर राशनिंग की जा रही है. अब प्रत्येक उपभोक्ता को माह में एक गैस सिलिंडर ही मिलेगा. एक अप्रैल से इसे अनिवार्य कर दिया जायेगा. अगर किसी उपभोक्ता को माह में अतिरिक्त गैस सिलिंडर की आवश्यकता है तो उन्हें बाजार दर (1,240 रुपया) से सिलिंडर लेना पड़ेगा. पहले एक उपभोक्ता को नौ सब्सिडी सिलिंडर का प्रावधान था. एक अप्रैल 2014 से सभी उपभोक्ताओं को 12 सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर मिलेगा. धनबाद में फिलवक्त एक लाख 50 हजार 700 एलपीजी के उपभोक्ता हैं.
48 घंटे के अंदर होम डिलेवरी : गैस का नंबर लगाने के 48 घंटे के अंदर होम डिलेवरी का प्रावधान है. अगर समय के अंदर गैस की डिलेवरी नहीं होती है तो वे संबंधित कंपनी में ऑन लाइन इसकी शिकायत कर सकते हैं. अगर कोई उपभोक्ता ऑन द स्पॉट गैस लेना चाहता है तो उन्हें भी गैस देने का प्रावधान है, बशर्ते गैस एजेंसी के पास पर्याप्त सिलिंडर हो.
किस एजेंसी के पास कितने उपभोक्ता
भगवती इंडेन : 4961, विनोद गैस एजेंसी: 21828, चौधरी गैस: 13336, दया गैस : 8270, कतरास गैस सर्विस :11358, मां भवानी गैस सर्विस : 8129, मां शक्ति : 4805, महावीर गैस :15954, महुदा ग्रामीण वितरक : 1016, शारदा ग्रामीण वितरक :1430, विगनेश : 4512, अपूर्वा : 95, डेली नीड्स : 1508, धनबाद कोलियरी वकर्स : 248, एकता इंटरप्राइजेज :1042, प्राइम गैस : 844, शारदा डिस्ट्रीब्यूटर्स : 6365, सिन्हा गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स : 9345, विनय गैस एजेंसी : 6841