14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पुरस्कार पर चयन समिति की बैठक आज

धनबाद: जिले के माध्यमिक विद्यालयों के वैसे शिक्षक जो उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते रहे हैं एवं विभागीय निदेश के अनुरूप हैं. वैसे शिक्षकों को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार मिलेगा. इसको लेकर मंगलवार की दोपहर डीइओ कार्यालय में बैठक होगी. बैठक में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, केसी बालिका उच्च विद्यालय, झरिया की […]

धनबाद: जिले के माध्यमिक विद्यालयों के वैसे शिक्षक जो उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते रहे हैं एवं विभागीय निदेश के अनुरूप हैं. वैसे शिक्षकों को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार मिलेगा. इसको लेकर मंगलवार की दोपहर डीइओ कार्यालय में बैठक होगी.

बैठक में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, केसी बालिका उच्च विद्यालय, झरिया की प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सिजुआ के प्रधानाध्यापक कुमार दास आदि शामिल होंगे. वर्ष 2013-14 में शिक्षक पुरस्कार के लिए करीब सात शिक्षकों ने आवेदन किया था. इनमें मजदूर उवि सिंदरी के प्रभारी प्रधानाध्यापिका वीणा प्रसाद, जिला स्कूल धनबाद के शिक्षक रामानंद यादव, +2 उवि गोविंदपुर के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह व शिक्षक कुमार अवधेश रमन, गांधी स्मारक उवि सिजुआ के शिक्षक इम्तियाज अहमद, +2 उवि टुंडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव पुकार उपाध्याय व जेकेआरआर +2 उवि चिरकुंडा के शिक्षक सहदेव बरई शामिल हैं.

किस स्कूल के लिए कितने पुरस्कार : माध्यमिक विद्यालयों के लिए अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार पांच शिक्षकों के लिए, जिला स्तरीय पुरस्कार पांच शिक्षकों के लिए एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार दो शिक्षकों के लिए होते हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालयों में प्रखंड एवं जिला स्तरीय पांच-पांच पुरस्कार होते हैं. जबकि राज्य स्तरीय पुरस्कार दो शिक्षकों के लिए होता है.

पुरस्कार स्वरूप कितनी राशि : माध्यमिक विद्यालयों में अनुमंडल स्तर पर 10-10 हजार रुपये, जिला स्तर पर 15-15 हजार एवं राज्य स्तर पर 25-25 हजार मिलते हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालयों में प्रखंड स्तर पर पांच-पांच, जिला स्तर पर दस-दस एवं राज्य स्तर पर 20-20 हजार रुपये मिलते हैं. इसके अलावा मान पत्र/प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें