21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में नामांकन को ले पसोपेश में विद्यार्थी

धनबाद: इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर जिले के विद्यार्थी पसोपेश में हैं. दरअसल नव उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षक ही नहीं हैं. वहीं पुराने प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है. जबकि अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन होगा भी या नहीं, अब तक साफ नहीं हो पाया है. पुराने आठ प्लस टू […]

धनबाद: इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर जिले के विद्यार्थी पसोपेश में हैं. दरअसल नव उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षक ही नहीं हैं. वहीं पुराने प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है. जबकि अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन होगा भी या नहीं, अब तक साफ नहीं हो पाया है. पुराने आठ प्लस टू स्कूलों के लिए 103 पद स्वीकृत हैं, जिसमें केवल 54 शिक्षक-शिक्षिकाएं ही कार्यरत हैं.

49 शिक्षक-शिक्षिकाओं के पद रिक्त हैं. वहीं नव उत्क्रमित नौ प्लस टू स्कूलों में अभी तक पद ही स्वीकृत नहीं हुए हैं. जीएनएम प्लस टू उच्च विद्यालय, कतरासगढ़ में भी प्लस टू में नामांकन होते हैं. विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरते हैं और सफल भी होते हैं. हालांकि स्कूल को केवल इंटर वोकेशनल कोर्स की मान्यता है. सामान्य कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची में यह स्कूल शामिल नहीं है. स्कूल में प्लस टू के एक भी शिक्षक या शिक्षिका कार्यरत भी नहीं हैं.

यहां पहले से हो रही इंटर की पढ़ाई : झरिया राज प्लस टू उच्च विद्यालय, जीएनएम प्लस टू उच्च विद्यालय कतरासगढ़, एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय टेलीफोन एक्सचेंज रोड, केकेआरआर प्लस टू उच्च विद्यालय चिरकुंडा, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी, प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर, टीएपी प्लस टू हाई स्कूल तोपचांची, डीपीएलएम प्लस टू उच्च विद्यालय नावागढ़ एवं प्लस टू हाई स्कूल बलियापुर
जो स्कूल हुए हैं उत्क्रमित : जिला स्कूल धनबाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाकुसमा, उच्च विद्यालय बरवापूर्व, उच्च विद्यालय यादवपुर, उच्च विद्यालय नगरकियारी, उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़, उच्च विद्यालय आमटाल, उच्च विद्यालय पाथरडीह झरिया एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिराजपुर.
छह स्कूलों की मान्यता रद्द
उपायुक्त की अनुशंसा एवं विभागीय निर्देश की समीक्षा के बाद छह इंटर कॉलेजों की स्थापना अनुमति रद्द कर दी गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने स्पष्ट कर दिया है कि सत्र 2017-19 में इन कॉलेजों में इंटर के किसी संकाय में नामांकन नहीं लिया जा सकता है. बावजूद कोई विद्यार्थी यहां नामांकन लेते हैं तो वे इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे. काउंसिल इन कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं लेगा.
इनकी मान्यता हुई रद्द : महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, झरिया, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रतनपुर टुंडी, साहू प्रीमियर इंटर कॉलेज मैथन मोड़ कुमारधुबी, प्र एसपी इंटर कॉलेज मैथन मोड़ कुमारधुबी, प्र स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज टुंडी एवं प्र एएम मेमोरियल इंटर कॉलेज चिरकुंडा.
स्थानांतरित होगा विद्यालय
झरिया राज प्लस टू उच्च विद्यालय अग्नि प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए स्कूल को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना है. हालांकि स्कूल कहां पर स्थानांतरित हो कि संचालन बेहतर ढंग से हो सके, इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. कामधेनु पेट्रोल पंप के निकट भूमि को लेकर स्कूल परिवार ने उपायुक्त से गुहार लगायी है. डीइओ की ओर से भी रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें