Advertisement
पीएमसीएच में तोड़फोड़, हंगामा
धनबाद : पीएमसीएच में सरायढेला नाग नगर निवासी कालाचंद उर्फ निताई गोप (40) के इलाज में कोताही का आरोप लगाकर लोगों ने मंगलवार की शाम सवा सात बजे जमकर तोड़फोड़ की. करीब 40-50 की संख्या में आये लोगों ने एचडीयू (हाइ डिपेंडेंसी यूनिट) वार्ड के मुख्य दरवाजे का शीशा तोड़ दिया. कर्मियों व नर्सों के […]
धनबाद : पीएमसीएच में सरायढेला नाग नगर निवासी कालाचंद उर्फ निताई गोप (40) के इलाज में कोताही का आरोप लगाकर लोगों ने मंगलवार की शाम सवा सात बजे जमकर तोड़फोड़ की. करीब 40-50 की संख्या में आये लोगों ने एचडीयू (हाइ डिपेंडेंसी यूनिट) वार्ड के मुख्य दरवाजे का शीशा तोड़ दिया. कर्मियों व नर्सों के साथ धक्का-मुक्की की. हंगामा के बीच कालाचंद को अस्पताल से निकाल कर रांची के लिए निकले. लेकिन रास्ते में महुदा के पास मरीज ने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना सरायढेला पुलिस को दी गयी है. हंगामे के दौरान होमगार्ड के जवानों व अस्पताल कर्मियों ने तीन लोगों हराधन गोप, खगेन गोप व मनोज गोप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लगभग एक घंटे तक अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
पुलिस ने मौके से एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बताया जाता है कि एक कांग्रेस के नेता भी मरीज को देखने आये थे, लेकिन हंगामा होता देख, चले गये. इधर, शव को लेकर परिजन रात में घर आ गये.
क्या है मामला : नाग नगर सरायढेला निवासी विष्णु गोप के पुत्र कालाचंद गोप (40) को मस्तिष्क ज्वर होने के बाद सोमवार की शाम 5.30 बजे पीएमसीएच में भरती कराया गया था. इससे पहले उसका इलाज स्टील गेट के निजी नर्सिंग होम में हो रहा था. परिजनों का आरोप था पीएमसीएच के डॉक्टर इलाज में कोताही बरत रहे हैं. मरीज को डॉक्टर ठीक से नहीं देख रहे हैं.
हंगामा देख चेंजिंग रूम में छुपीं नर्सें
एचडीयू वार्ड में तोड़फोड़ से यहां भरती मरीजों में हड़कंप मच गया. मरीजों के साथ परिजन भी इधर-उधर भागने लगे. हंगामा होता देख नर्स भी जान बचाने के लिए जहां-तहां छुपने लगीं. कुछ नर्सों ने चेंजिंग रूम में घुसकर जान बचायी. अपने मरीज को लेकर कुछ मरीज भी बाहर निकल गये.
आइसीयू में हो रहा काम, एचडीयू में हो रहे मरीज भरती : पीएमसीएच के आइसीयू में मरम्मत का काम हो रहा है. तीन दिनों से रंग-रोगन के कारण यहां मरीजों को भरती नहीं किया जा रहा है. इस कारण मरीजों को आइसीयू के बगल में स्थित एचडीयू (हाइ डिपेंडेंसी यूनिट) में भरती किया जा रहा है. हर दिन काफी संख्या में मरीज यहां आ रहे हैं. जिन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.
पहले निजी अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा था. तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद पीएमसीएच लाया गया. मरीज को मस्तिष्क ज्वर था. रेफर का कागज भी बना दिया गया था. लेकिन लोगों ने तोड़फोड़ व हंगामा किया, इससे हमारे दूसरे मरीजों को भी काफी परेशानी हुई.
डॉ विकास कु. राणा, प्रवक्ता, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement