10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशाल जुलूस आज, 20 को झरिया बंद

आंदोलन. झरिया शहर, आरएसपी कॉलेज और जलागार बचाने को पार्टियां व संगठन एकजुट झरिया शहर का गौरव बनाये रखने की मांग को लेकर कांग्रेस ने 20 जून को बंद बुलाया है. कांग्रेस नेता आंदोलन की सफलता को ले जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. शहरवासियों से सहयोग की अपील की जा रही है. झरिया : झरिया […]

आंदोलन. झरिया शहर, आरएसपी कॉलेज और जलागार बचाने को पार्टियां व संगठन एकजुट

झरिया शहर का गौरव बनाये रखने की मांग को लेकर कांग्रेस ने 20 जून को बंद बुलाया है. कांग्रेस नेता आंदोलन की सफलता को ले जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. शहरवासियों से सहयोग की अपील की
जा रही है.
झरिया : झरिया शहर, आरएसपी कॉलेज व जलागार के अस्तित्व की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध अांदोलन की सफलता में जुट गयी है. झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अलावा झरिया नगर कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता भी जी-जान से जुटे हैं. 20 जून को बंद का आह्वान किया गया है. नेताओं ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया.
पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के तहत 19 जून को मशाल जुलूस निकालेगी. इसके बाद 20 जून को जनता के हितों की रक्षा के लिए झरिया बंद रखा जायेगा. लोगों में पंफलेट बांट कर केंद्र व राज्य सरकार के तानाशाही रवैये, बीसीसीएल के भ्रष्ट अधिकारी व कुछ दलालों के चरित्र काे उजागर किया गया. जनसंपर्क अभियान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह, शमशेर आलम, जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्तार खान, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, प्रीतम रवानी, वीरेंद्र गुप्ता, भोला सिंह, शंभु प्रसाद, फैयाज अहमद, अर्जुन विश्वकर्मा, नवीन सिंह, बबलू अकेला, कमल शर्मा, अजीत श्रीवास्तव, राहुल चौहान, मनोहर रजवार, अशोक मालाकार, संजय वर्मा, अशोक वर्णवाल, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र साव, निसार अहमद, डेविड सिंह, बमभोली सिंह, इरफान खान चौधरी, बाबू अंसारी, जाहिर अंसारी, रवि सिंह, सूरज वर्मा, अशोक दत्ता आदि शामिल थे.
इधर, कांग्रेस नेता व जमसं के सचिव हर्ष सिंह तथा धनबाद लोकसभा के महासचिव एहसान खान ने भी लोगों से झरिया विधान सभा बंद सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की. कहा कि दुकानदार भाई व चालक अपनी एकजुटता का परिचय दें. मौके पर प्रीतम, शाकिर खान, बबलू अकेला, कमल शर्मा, राहुल चौहान, अकबर खान, वसीम अंसारी, मेहबूब मनिहार, नसीरुद्दीन, छोटू साव, नितेश चौहान, गणेश रजक, परवेज अंसारी, सागीर अंसारी, नईम गद्दी, तारिक सिद्दीकी, शमशाद शाह आदि मौजूद थे.
कांग्रेस नेताओं ने किया जनसंपर्क, शहरवासियों से सहयोग की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें