23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाबंदी की घोषणा कर नहीं आये बंद समर्थक

धनबाद : पीके राय कॉलेज में इंटरमीडिएट का नामांकन नहीं लेने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को युवा छात्र जागरण मंच ने तालाबंदी की घोषणा की थी, लेकिन कोई बंद समर्थक नजर भी नहीं आये. बंदी में हंगामा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय था. कॉलेज में एक दंडाधिकारी के नेतृत्व में दिन भर […]

धनबाद : पीके राय कॉलेज में इंटरमीडिएट का नामांकन नहीं लेने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को युवा छात्र जागरण मंच ने तालाबंदी की घोषणा की थी, लेकिन कोई बंद समर्थक नजर भी नहीं आये. बंदी में हंगामा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय था. कॉलेज में एक दंडाधिकारी के नेतृत्व में दिन भर पुलिस बल तैनात रहा. संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव का कहना है कि चूंकि कॉलेज ने इंटरमीडिएट का नामांकन बंद करने संबंधी कोई अधिकृत फैसला अब तक नहीं लिया है, इसलिए तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
एसएसएलएनटी में होगा इंटर का नामांकन : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इस वर्ष भी पहले की ही तरह इंटर के तीनों संकाय में नामांकन होगा. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ.मीना श्रीवास्तव ने दी है.
इंटर में नामांकन भले हो जाये, कक्षा संभव नहीं
इंटर का नामांकन नहीं लेने के मामले में पीके राय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एसकेएल दास ने कहा कि अगर बहुत दबाव पड़ा तो वह अपने यहां इंटरमीडिएट में नामांकन भले ले लें, लेकिन इंटर के छात्रों की कक्षा नहीं हो पायेगी. छात्रों को कक्षा में बैठाने तक की जगह नही है. इंटरमीडिएट तीनों संकाय में नामांकन के बाद कुल 1536 सीटों पर नये छात्रों का नामांकन होता है, जो संभवत: इस बार नहीं हो पायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें