17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा के बाद अनिमेष भारती ने लिया आयुक्त का प्रभार

धनबाद: कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरके गुप्ता ने झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को पत्र भेज कर नये सीएमपीएफ आयुक्त अनिमेष भारती को प्रभार दिलाने में सहयोग दिलाने का आग्रह किया था. मुख्य सचिव ने धनबाद डीसी को आज पत्र भेज कर चार्ज दिलवाने को कहा. डीसी के आदेश पर शाम साढ़े चार […]

धनबाद: कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरके गुप्ता ने झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को पत्र भेज कर नये सीएमपीएफ आयुक्त अनिमेष भारती को प्रभार दिलाने में सहयोग दिलाने का आग्रह किया था. मुख्य सचिव ने धनबाद डीसी को आज पत्र भेज कर चार्ज दिलवाने को कहा. डीसी के आदेश पर शाम साढ़े चार बजे एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे, एसडीएम राकेश कुमार , डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा पुलिस बल के साथ सीएमपीएफ कार्यालय पहुंचे. वहां पहले से मौजूद सीएमपीएफ के निवर्तमान आयुक्त बीके पंडा ने प्रभार देने से मना कर दिया.

श्री पंडा ने कुछ समय मांगा. एडीएम एवं एसडीएम ने कहा कि आप बात कर लें. लेकिन, पत्र के आलोक में प्रभार दे दें. रात साढ़े नौ बजे श्री पंडा ने कहा कि वे प्रभार नहीं देंगे. यह कह कर वे चेंबर से निकल गये. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में श्री भारती ने स्वत: प्रभार ग्रहण किया.

चार दिनों से चल रहा था मामला
सनद हो कि कोयला मंत्रालय ने नौ जून को बीके पंडा का तबादला करते हुए अनिमेष भारती को सीएमपीएफ का आयुक्त बनाया था. इसके बाद मंगलवार को प्रभार लेने पहुंचे श्री भारती को श्री पंडा ने यह कहते हुए प्रभार देने से मना कर दिया कि जब तक पीएमओ का आदेश नहीं आता. तब तक प्रभार नहीं दे सकते. मजदूर संगठनों की तरफ से भी नये आयुक्त के खिलाफ धरना दिया जा रहा था. आज भी यूनियन के नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से प्रभार नहीं दिलाने का आग्रह किया. अधिकारियों ने कहा कि इस पर स्थानीय स्तर से निर्णय नहीं लिया जा सकता. नये आयुक्त के खिलाफ खूब नारेबाजी भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें