10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रेल अधिकारी-बीसीसीएल ध्यान दें, यात्रियों का गुस्सा उफान पर है”

कतरास: ‘बीसीसीएल, डीजीएमएस व रेलवे के अधिकारी कृपया ध्यान दें, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के बाद यहां किसी तरह की छेड़छाड़ न करें. इस रूट के यात्रियों का गुस्सा उफान पर है. बीसीसीएल ने 15 जून को कतरासगढ़, फुलारीटांड़, बांसजोड़ा स्टेशन पर साइडिंग बनाने के लिए मापी की है. बीसीसीएल सावधान हो जाये. ऐसा नहीं […]

कतरास: ‘बीसीसीएल, डीजीएमएस व रेलवे के अधिकारी कृपया ध्यान दें, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के बाद यहां किसी तरह की छेड़छाड़ न करें. इस रूट के यात्रियों का गुस्सा उफान पर है. बीसीसीएल ने 15 जून को कतरासगढ़, फुलारीटांड़, बांसजोड़ा स्टेशन पर साइडिंग बनाने के लिए मापी की है. बीसीसीएल सावधान हो जाये. ऐसा नहीं करे. जैसी स्थिति में है, रहने दे, अन्यथा जनता खदेड़ने को बाध्य होगी. सरकार को झुकना होगा. पुन: धनबाद-चंद्रपुरा लाइन चालू करनी ही होगी. इसके लिए मुझे अपनी प्राण की आहूति भी देनी पड़ी, तो देंगे.’

ये बातें कतरास प्रियदर्शनी पथ स्थित अपने आवास पर पूर्व मंत्री ओपी लाल ने शुक्रवार को कहीं. श्री लाल ने कहा कि आपातकाल, प्राकृतिक आपदा, देश की सीमा से छेड़छाड़, सीमा पर हमला आदि जैसी स्थिति में पीएमओ आनन-फानन में फैसला लेता है, किंतु धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को किस आधार पर हड़बड़ी में बंद करने का फैसला सुना दिया. किससे पूछा, जनता को, जनप्रतिनिधियों को क्यूं नहीं विश्वास में लिया. किस स्थिति में यह फैसला लिया गया. अगर डीजीएमएस के कहने पर लाइन बंद की गयी, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाये.

उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर खतरा था, तो कतरासगढ़ स्टेशन पर दो प्लेटफाॅर्म, सोनारडीह में यात्री सुविधा देने की तैयारी चल रही थी. टुंडू में रेल रैक के लिए करोड़ों का काम हुआ. कहा कि रेल लाइन के नीचे दबे कोयले के अकूत भंडार को देश के धन्ना-सेठों के हाथों बेच दिया गया है. उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है. श्री लाल ने कहा कि तेलमच्चो ब्रिज टूट गया है. डीसी लाइन बंद हो गयी. जनता को बस देने की बातें कोरी बात साबित हो रही है. सरकार लोगों को दिग्भ्रमित न करे. हमारी धरती के साथ बीसीसीएल खिलवाड़ करना बंद करे अन्यथा जनता कोयला भवन का ईंट से ईंट बजा देगी. उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से होगा. कल की बंदी के दौरान तोड़फोड़ की घटना निंदनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें