आज तक इस मद में इसके लिए किसी प्रकार की राशि का प्रावधान नहीं किया गया है. विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना का लाभ यथा पोशाक, विद्यालय कीट, छात्रवृति एवं अनेकों कार्यों के लिए छात्रों से संबंधित डाटा की मांग समय-समय पर हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में की जाती है. इसके लिए विद्यालय प्रधान समय-समय पर साइबर कैफे जाते हैं.
इसके लिए भी राशि नहीं मिलती है. कोयलांचल के कोलियरी क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में पेयजल की समस्या विकराल है, मध्याह्न भोजन योजना के लिए अधिकांश विद्यालयों द्वारा पानी खरीदना पड़ता है. इसके लिए भी किसी प्रकार की राशि का आवंटन नहीं है. इन समस्याओं के कारण शिक्षक शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक तनाव झेलने को विवश है. संगठन विभाग से मांग करता है कि उपरोक्त बिंदुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे, ताकि शिक्षक अपना सौ फीसद बच्चों को दे सकें.