टेस्ट में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने साथ अंक पत्र एवं दो फोटो साथ लेकर आना है. यह स्कॉलरशिप टेस्ट एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड द्वारा प्रायोजित है, जिसमें प्लस टू एवं स्नातक तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. स्कॉलरशिप टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन फी में शत-प्रतिशत छूट देने की घोषणा एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा की गयी है.
साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया जायेगा. स्कॉलरशिप टेस्ट के दौरान छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग भी की जायेगी. कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के प्राध्यापक भी मौजूद रहेंगे.