9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल डेकर ट्रेन फिर से चलाने की तैयारी

धनबाद: धनबाद-हावड़ा डबल डेकर ट्रेन फिर से पटरी पर लौटने को तैयार है. इस बार किराया पहले से कम होगा और ट्रेन को परिवर्तित समय पर धनबाद से हावड़ा के लिए रवाना किया जायेगा. इस ट्रेन को पुन: चलाने के लिए धनबाद रेल मंडल पूरी तैयारी कर रही है. ट्रेन के समय व रूट को […]

धनबाद: धनबाद-हावड़ा डबल डेकर ट्रेन फिर से पटरी पर लौटने को तैयार है. इस बार किराया पहले से कम होगा और ट्रेन को परिवर्तित समय पर धनबाद से हावड़ा के लिए रवाना किया जायेगा. इस ट्रेन को पुन: चलाने के लिए धनबाद रेल मंडल पूरी तैयारी कर रही है. ट्रेन के समय व रूट को देखा जा रहा है. उचित समय की तलाश की जा रही है.उम्मीद है कि जल्द ही इस ट्रेन को चलाने की सहमति मिल जायेगी.
ट्रेन को सुबह चलाने की योजना : धनबाद रेल मंडल ने धनबाद-हावड़ा डबल डेकर ट्रेन चलाने का जो प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है, उसमें इस ट्रेन को चलाने के लिए सुबह में दोनों डाउन राजधानी के गुजरने के बाद का समय मांगा गया है. यदि यह समय मिल जाता है तो इस ट्रेन को काफी यात्री मिलेंगे. पहले डबल डेकर ट्रेन का किराया भी आम ट्रेन की एसी बोगी के किराये से लगभग साढ़े तीन गुणा ज्यादा था, लेकिन इस बार इसे आम ट्रेन की एसी बोगी के किराया से दोगुना करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
देश की पहली डबल डेकर खड़ी है हावड़ा में : देश की पहली डबल डेकर ट्रेन धनबाद से हावड़ा के बीच चलायी गयी थी. समय ठीक नहीं रहने व अधिक किराया होने के कारण धनबाद व हावड़ा के यात्रियों ने इसे नकार दिया और नवंबर 2014 में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया. धनबाद के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी के आने के बाद इस ट्रेन को वर्ष 2016 में चलाया गया था, लेकिन उस समय भी यही हाल रहा और ट्रेन को बंद कर दिया गया. इस बार फिर से विचार कर प्रस्ताव भेजा गया है और अब यह ट्रेन फिर से पटरी पर उतरने को तैयार है. फिलहाल यह ट्रेन हावड़ा में यात्रियों के इंतजार में आज भी खड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें