21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय के पास गिरा पेड़, बिजली गुल

धनबाद : न आंधी आयी, न पानी. गुरुवार की रात अचानक समाहरणालय के पास पीपल का पुराना पेड़ सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में आकर 11 हजार वोल्ट का बिजली का खंभा भी धराशायी हो गया. पेड़ गिरने से एक ओर जहां रास्ता अवरूद्ध हो गया, वहीं प्रमुख प्रशासनिक दफ्तरों के साथ अफसरों के […]

धनबाद : न आंधी आयी, न पानी. गुरुवार की रात अचानक समाहरणालय के पास पीपल का पुराना पेड़ सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में आकर 11 हजार वोल्ट का बिजली का खंभा भी धराशायी हो गया. पेड़ गिरने से एक ओर जहां रास्ता अवरूद्ध हो गया, वहीं प्रमुख प्रशासनिक दफ्तरों के साथ अफसरों के आवासों की बिजली गुल हो गयी.

दूसरी ओर सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हीरापुर से स्टेशन रोड की ओर जाने वाले वाहनों को रणधीर वर्मा चौक से डायवर्ट कर दिया गया. वहीं स्टेशन रोड से आने वाले वाहनों को होटल जील की ओर मोड़ दिया गया. बिजली का पोल गिरने से आसपास बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी. देर रात तक सड़क से पेड़ हटाने का काम जारी था. दिन में यह घटना होती तो काफी क्षति हो सकती थी.

मंडल कारा, डीसी, बिजली जीएम के आवास की भी बत्ती गुल : हीरापुर से जा रहे 11 हजार वोल्ट का तार पोल समेत गिरने से समाहरणालय, मंडल कारा, सिविल सर्जन कार्यालय, बिजली जीएम आवास, डीसी आवास, अफसर कॉलोनी, मनोरम नगर समेत अन्य जगहों की बिजली गुल हो गयी. पूरे इलाके में अंधेरा पसर गया.
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी, निगम की मांगी सहायता : इसकी सूचना बिजली विभाग के अफसरों को दी गयी. तत्काल बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि यहां पेड़ काफी बड़ा व पुराना है. इस कारण पेड़ टस से मस नहीं हो रहा था. नगर निगम के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. देर रात तक निगम के जेसीबी या क्रेन का इंतजार किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें