23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर कोलकर्मियों को सीपीआरएम स्कीम शीघ्र

धनबाद: रिटायर कोयलाकर्मियों के लिए कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर(सीपीआरएम) स्कीम लागू होगी. यूनियनों और कोल इंडिया प्रबंधन में लगभग सहमति हो चुकी है. 25 मार्च को नयी दिल्ली में कोल इंडिया स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की होने वाली बैठक में उक्त स्कीम पर मुहर लगेगी. अधिसूचना जारी होने के दिन से स्कीम लागू मानी जायेगी. इस स्कीम […]

धनबाद: रिटायर कोयलाकर्मियों के लिए कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर(सीपीआरएम) स्कीम लागू होगी. यूनियनों और कोल इंडिया प्रबंधन में लगभग सहमति हो चुकी है.

25 मार्च को नयी दिल्ली में कोल इंडिया स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की होने वाली बैठक में उक्त स्कीम पर मुहर लगेगी. अधिसूचना जारी होने के दिन से स्कीम लागू मानी जायेगी. इस स्कीम के लागू होने से रिटायर कोलकर्मी अपनी पत्नी सहित कोल इंडिया के देश भर के नामी और बड़े इंपैनल हॉस्पिटल में इलाज करा सकेंगे.

पूरा मामला
कोल इंडिया में कार्यरत यूनियनें काफी लंबे समय से रिटायर कर्मियों के लिए अधिकारियों की तर्ज पर चिकित्सा सुविधा की मांग करती आ रही थी. 20 सितंबर को हुई बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन ने सहमति जताते हुए एक सब कमेटी का गठन किया. उसमें सीसीएल, एमसीएल और डब्ल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक और सुरेंद्र कुमार पांडे (बीएमएस), डीडी रामानंदन(सीटू),नत्थू लाल पांडेय (एचएमएस) और एसक्यू जामा (इंटक) शामिल थे. 17 अक्तूबर 2013 को सब कमेटी की बैठक जयपुर में हुई, जिसमें स्कीम तैयार की गयी. इस स्कीम की प्रतिलिपि सभी यूनियनों को भेजी गयी. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि सभी यूनियनें लगभग इस स्कीम से सहमत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें