लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे पारा में 10 डिग्री की कमी आयी. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां प्री-मॉनसून बारिश हुई है. अगले तीन-चार दिनों तक यहां बारिश होते रहने की संभावना है. अब लू चलने की संभावना नहीं है. आज हुई बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न हो गये. खासकर सिटी सेंटर, डीआरएम कार्यालय के पास काफी पानी जमा हो गया. कई मुहल्लों में जल जमाव होने से लोगों को परेशानी हुई. पॉलिटेक्निक रोड में कीचड़ भर गया. राहगीरों को परेशानी हो रही थी.
मौसम विभाग ने मंगलवार को नया अनुमान जारी किया है, जिसके तहत इस साल लॉन्ग पीरियड एवरेज 96 फीसदी से बढ़ा कर 98 फीसदी कर दिया गया है. बिहार व झारखंड में करीब 96 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया है, जो सामान्य है. पूर्व में यह आशंका जतायी गयी थी कि जुलाई, 2017 तक अल-नीनो भारत की सीमा तक पहुंच सकता है. इसकी वजह से मॉनसून कमजोर पड़ेगा और बारिश कम होने से सूखे जैसे हालात हो जायेंगे.