Advertisement
धनबाद विधायक ने ऊर्जा जीएम के चेंबर का एसी-पंखा बंद किया
िबजली संकट के िखलाफ समर्थकों के साथ बोला धावा कहा-गरमी क्या होती है एहसास कीजिए आधा घंटा तक हुआ हंगामा धनबाद : लगातार बिजली संकट से नाराज धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कंबाइंड बिल्डिंग स्थित ऊर्जा निगम के जीएम के दफ्तर पर धावा बोल दिया. उस समय […]
िबजली संकट के िखलाफ समर्थकों के साथ बोला धावा
कहा-गरमी क्या होती है एहसास कीजिए
आधा घंटा तक हुआ हंगामा
धनबाद : लगातार बिजली संकट से नाराज धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कंबाइंड बिल्डिंग स्थित ऊर्जा निगम के जीएम के दफ्तर पर धावा बोल दिया. उस समय दोपहर के 12 बज रहे थे. कड़ी धूप थी. तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस.
जीएम सुभाष सिंह दफ्तर में ही थे. उनका घेराव किया गया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने दफ्तर के एसी, पंखा को बंद कर दिया. कहा गया : जीएम साहब आपको भी एहसास होना चाहिए कि बिजली संकट क्या होता है. बिना एसी, पंखा के कैसे धनबाद के लोग रह रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने जीएम के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया. दोनों पक्षों में तीखी नोंक-झोंक हुई. नाराज जीएम ने इस मामले में धनबाद थाना में विधायक एवं उनके समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
मुकदमे से डरने वाले नहीं : राज
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि ऊर्जा विभाग के जीएम द्वारा धनबाद थाना में शिकायत दर्ज कराने से वे डरने वाले नहीं हैं. जनता के हित में आवाज उठाते रहेंगे. धनबाद के लोग बिजली के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. अधिकारी रोज बहाना बना रहे हैं.
डीवीसी से नहीं मिल रही बिजली : जीएम
जीएम ने विधायक से कहा कि डीवीसी से बिजली नहीं मिल रही है. इस पर विधायक ने कहा कि आप गलत बयान दे रहे हैं. डीवीसी से बिजली मिलने के बाद भी आप लोग की काहिली से बिजली नहीं मिल रही है. इसके बाद वहां खड़े भाजपा समर्थक एवं आम लोगों ने आपा खो दिया. जीएम को अपशब्द कहने लगे. विधायक ने उग्र रूप धारण कर चुके एक कार्यकर्ता को चेंबर से बाहर निकाला.
वार्ता करने नहीं, चेतावनी देने आये हैं : राज सिन्हा
विधायक ने जीएम से कहा कि यहां वार्ता करने नहीं आये हैं. चेतावनी देने आये हैं. तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन छेड़ेंगे. हम लोगों को जनता को जवाब देना पड़ता है. मुंह दिखाने लायक नहीं रह गये हैं. पूरी गरमी मेंटेनेंस के नाम पर खास कर सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए लोड शेडिंग नहीं करें.
यह सब नौटंकी नहीं चलेगी. वहीं से विधायक ने ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी से मोबाइल पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी दी. वार्ता के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा, रवि सिन्हा, डॉ एके मित्रा, मनोरंजन सिंह, राजकुमार जायसवाल, सुबोध केसरी, मोहन महतो, कृष्णा अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह अजमानी, मनोज मालाकर, सतीश रजक, राजकुमार मंडल, दिलीप सिंह, सत्येंद्र मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement