शाम को उसके ही एक रूम पार्टनर ने फोन करके उन्हें बताया कि उनका बेटा पंखे से झूल गया है. उसके बाद उस युवक का फोन नहीं लग रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार उस घर के छात्र किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे, इसलिए यह बताना भी मुश्किल है कि वहां कितने लड़के रहते थे. हालांकि वहां पर इस युवक के अलावा दो और लड़के देखे जाते थे. पुलिस के अनुसार जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा तब तक यह बताना मुश्किल है कि यह हत्या है या आत्महत्या.
Advertisement
विशुनपुर में पॉलिटेक्निक छात्र का शव पंखे से लटका मिला, हत्या की आशंका
धनबाद: धनबाद थानांतर्गत विशुनपुर दुर्गा मंदिर के एक मकान में पॉलिटेक्निक छात्र निरंजन महतो (22) का शव पंखे से लटका मिला. निरजंन बरवाअड्डा पांडे बरवा का रहने वाला था. उसके पिता दिलीप महतो व्यवसायी हैं. परिजन ने हत्या का संदेह जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार निरंजन धनबाद पॉलिटेक्निक […]
धनबाद: धनबाद थानांतर्गत विशुनपुर दुर्गा मंदिर के एक मकान में पॉलिटेक्निक छात्र निरंजन महतो (22) का शव पंखे से लटका मिला. निरजंन बरवाअड्डा पांडे बरवा का रहने वाला था. उसके पिता दिलीप महतो व्यवसायी हैं. परिजन ने हत्या का संदेह जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार निरंजन धनबाद पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग का छात्र था. 23 मई से वह विशुनपुर में टंटू साव के मकान में किराये पर रहता था. स्थानीय लोगों के अनुसार वहां पर दो और युवक भी रह रहे थे जो पॉलिटेक्निक के ही छात्र हैं.
पुलिस के अनुसार दोनों युवक फरार हैं. उनमें से एक युवक का आइ कार्ड पुलिस को मिला है जिसका नाम आदर्श कुमार है. निरंजन के पिता दिलीप महतो ने बताया कि आज सुबह ही वह अपने घर से इस मकान में रहने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement