मतदाता जागरण अभियान को ले घर-घर पहुंच रहे आरएसएस सदस्य

मतदाता जागरण अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य गांव-गांव व घर-घर पहुंच कर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | May 17, 2024 1:15 AM

देवघर.

मतदाता जागरण अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य गांव-गांव व घर-घर पहुंच कर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गुरुवार को सारवां प्रखंड के सारवां व पहारिया पंचायत के विभिन्न गांवों में संघ की ओर से मतदाता जागरण अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व नेत्र रोग विशेषज्ञ सह संघ के डॉ एनडी मिश्रा ने किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रहित की बात करने वाले प्रत्याशी व पार्टी को वोट देने और दिलाने की अपील की. डॉ मिश्रा ने कहा कि हम सब राष्ट्र सुरक्षा व राष्ट्र हित की बात करने वालों के साथ हैं. संघ का मूल उद्देश्य भारत को सशक्त राष्ट्र बनाना है, इसलिए आपसी मतभेद को छोड़कर मूल उद्देश्य पर काम करें. आज विकसित भारत के संकल्प को देखने और पूरा करने का समय है. मौके पर सुधीर सिंह, दिलीप पांडेय, पंकज सिंह, सत्यनारायण पोद्दार, जयप्रकाश सिंह, जेपी वर्मा, सुशील कुमार झा, मांगन रावत, मुकेश झा, प्रकाश वर्मा, वासुदेव पंडित, रंजन सिंह, रजनीकांत, निरंजन मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version