अक्षय तृतीया आज, बाबा का महाशृंगार

शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा का महाशृंगार होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बाबा नगरी में इस शुभ दिन पर कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 7:53 PM

देवघर. शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा का महाशृंगार होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बाबा नगरी में इस शुभ दिन पर कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. मंदिर प्रबंधन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. शाम सात बजे से मंदिर में पूजा शुरू होगी. मान्यता है कि, इस दिन धातु खास कर सोना खरीदने का खास महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से धन की वृद्धि होती है. यूं तो बाबा बैद्यनाथ का हर दिन शृंगार होता है और इसके बाद पूजा की जाती है, लेकिन, अक्षय तृतीया पर बाबा भोलेनाथ का महाशृंगार किया जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारी कर ली है. बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त की अगुवाई में मंदिर दारोगा आदित्य फलहारी एवं रमेश मिश्रा ने पूजा के लिए सभी सामग्री खरीद ली है. मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि, बाबा मंदिर परंपरा के अनुसार ही चलता है. पूजा एवं दान की सामग्री को मंदिर में ला कर रख दिया गया है. इस पूजा को करने का अधिकार बाबा मंदिर के महंत को ही है. परंपरा के अनुसार बाबा का महाशृंगार शुक्रवार की शाम सात बजे से मंदिर के महंत सह सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा करेंगे. आचार्य के तौर पर इस पूजा में पुरोहित श्रीनाथ पंडित रहेंगे. इस पूजा में बाबा को महास्नान कराया जायेगा. इसके साथ ही गृहस्थ जीवन से संबंधित सामग्री दान की जायेगी. सारी सामग्री को बाबा मंदिर के मंझलाखंड में रखा जायेगा. ये पूजा करीब दो घंटे तक चलेगी. दर्जनों जगहों पर राहगीरों को पिलायी जायेगी शरबत धार्मिक संगठनों द्वारा राहगीरों को शरबत पिलाया जाएगा. इसमें बाबा मंदिर के अलावा मुख्य रूप से शिवगंगा तट स्थित पुस्तकालय, बमबम-बाबा आश्रम, हंसकूप आश्रम, श्रीराम आश्रम सहित कई जगहों पर लोग निजी तौर पर भी लोगों को शरबत पिलायेंगे. मान्यता है कि वैशाख मास अक्षय तृतीया के दिन लोगों को पानी, शरबत आदि पिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version