सभी बूथों पर तत्परता से काम करेंगे सदस्य: भाजपा

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शक्ति केंद्रों के पन्ना प्रमुखों के साथ रविवार को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:05 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शक्ति केंद्रों के पन्ना प्रमुखों के साथ रविवार को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बूथ समिति के सदस्यों के साथ सशक्त बूथ बनाने पर विमर्श किया गया. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सभी बूथों पर पन्ना प्रमुख मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान कराने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि, एक जून को क्षेत्र के सभी बूथों पर बूथ समिति के सदस्य तत्परता के साथ कार्य करेंगे. मौके पर धनजंय रवानी, पंकज दास, उमेश शर्मा, मनोज सिंह, फुलेश्वर मंडल, पवन दास, रवि भैया, अनूप भैया, नकुल रवानी, आलोक केसरी, विसनदेव यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version