बिना इ-टिकट के मंदिर प्रवेश कर रही कोडरमा विधायक नीरा यादव को मंदिर कर्मी ने रोका, अधिकारी ने करवायी पूजा

बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री मीरा यादव लगभग सुबह साढ़े नौ बजे परिवार के साथ बाबा मंदिर पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2020 9:10 AM

देवघर : बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री मीरा यादव लगभग सुबह साढ़े नौ बजे परिवार के साथ बाबा मंदिर पहुंची. मंदिर प्रवेश करने के लिए आवश्यक ई-टिकट नहीं होने से सरदार पंडा गेट के प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्ति मंदिर कर्मी ने अंदर जाने से रोक दिया. उन्होंने इसकी शिकायत पदाधिकारियों से की.

पदाधिकारी ने ई-टिकट नहीं होने के बावजूद उन्हें मंदिर प्रशासनिक भवन के रास्ते गर्भगृह में प्रवेश कराया. इसे लेकर मंदिर कर्मियों में नाराजगी देखी गयी. स्थानीय श्रद्धालुओं में आक्रोश दिखा. पूर्व शिक्षा मंत्री ने बाबा की पूजा अर्चना की. इसके बाद मां पार्वती, मां काली की पूजा कर पूरे परिवार के साथ आरती की. ई-पास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भोले बाबा के दरबार आये हैं.

इस समय हम लोगों को जागरूक व सचेत रहने की जरूरत है. सब लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हमारे दुख दूर करने वाले भोलेनाथ व मां पार्वती हैं. दो-तीन दिन पहले से ही मात्र दर्शन के लिए खोला गया. ऐसे में जो व्यवस्था है सराहनीय है. इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. इस वैश्विक महामारी से जल्द राहत मिलने की कामना की.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version