Indian Railways News: झारखंड के इस रेल लाइन पर 110 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, हुआ ट्रायल

देवघर के मोहनपुर जंक्शन से लेकर हरलाटांड़ स्टेशन के बीच नयी रेल लाइन पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. इसको लेकर ट्रेन का स्पीडी ट्रायल हुआ. वहीं, रेल सुरक्षा आयुक्त ने मोहनपुर जंक्शन का निरीक्षण भी किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2023 5:12 AM

Indian Railways News: रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शुभमय मित्रा पूर्व सर्किल ने बुधवार को मोहनपुर जंक्शन से लेकर हरलाटांड़ स्टेशन के बीच मालगाड़ी, यात्री गाड़ी, विद्युतीकृत सेक्शन चलाने के लिए नवनिर्मित 15.98 किलोमीटर बड़ी लाइन का निरीक्षण किया. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वीके श्रीवास्तव, रेल प्रबंधक आसनसोल परमानंद शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारियों ने मोहनपुर जंक्शन और हरलाटांड़ स्टेशन परिसर, पैनल रूम, रिले रूम, आइपीएस रूम, इमरजेंसी काउंटर, सिग्नल सिस्टम, डिस्कनेक्शन, री-कनेक्शन और इंटरलॉकिंग सिस्टम का जायजा लिया.

110 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, हुआ निरीक्षण

साथ-ही नयी रेल लाइन पर मोहनपुर और हरलाटांड़ स्टेशनों के बीच मोटर ट्रॉली निरीक्षण कर पुलों, रेलवे ट्रैक फिटिंग, रेल पथ परिसंपत्ति और समपार फाटकों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रेल सुरक्षा आयुक्त ने हरलाटांड़ से मोहनपुर स्टेशनों तक नयी रेल लाइन पर गति परीक्षण स्पीड ट्रायल 110 के स्पीड से किया. रेल सुरक्षा आयुक्त को निरीक्षण में कई खामियां मिलीं, जिस पर नाराजगी जताते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड : देवघर और दुमका में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर आईटी जांच शुरू, खंगाले गये कागजात

रामपुर गांव में रेलवे हॉल्ट निर्माण की मांग

मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जमुनियां पंचायत के रामपुर गांव के पास बुधवार को रेल सुरक्षा आयुक्त से दर्जनों ग्रामीण मिले और ट्रेन के ठहराव के लिए हॉल्ट निर्माण की मांग की. वहीं, मोहनपुर के बढ़ासतीघाट गांव के ग्रामीणों ने अवागमन को लेकर पुलिया निर्माण की मांग के लिए लाल झंडा दिखाकर ट्रेन रोक दी. ग्रामीणों का कहना था पुलिया नहीं रहने से इस पार के गांव के लोग दूसरे गांव नहीं जा पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version