उपस्थिति पंजी में दो से छह दिनों तक गायब मिले डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मी

गुरुवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गायब मिले 21 डॉक्टर व 26 स्वास्थ्यकर्मियों से सिविल सर्जन ने शोकॉज पूछा है. इनकी हाजिरी काटने के बाद जारी किये गये शोकॉज में पत्र प्राप्ति के साथ जवाब मांगा गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:51 PM

संवाददाता, देवघर:

गुरुवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गायब मिले 21 डॉक्टर व 26 स्वास्थ्यकर्मियों से सिविल सर्जन ने शोकॉज पूछा है. इनकी हाजिरी काटने के बाद जारी किये गये शोकॉज में पत्र प्राप्ति के साथ जवाब मांगा गया है. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी देखकर सीएस भी हैरान रह गये. उन्होंने पाया कि कई डॉक्टर दो से तीन दिन तक तो स्वास्थ्यकर्मी भी दो से छह दिनों तक गायब हैं.

ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर

उपस्थिति पंजी के अनुसार डॉ सुषमा वर्मा, डॉ परमानंद दर्वे, डॉ चितरंजन कुमार पंकज, डॉ अनिल कुमार, डॉ रवि रंजन, डॉ परमजीत कौर, डॉ राजीव कुमार, डॉ मनीष कुमार लाल व डॉ प्रेम प्रकाश तीन दिन से, डॉ निवेदिता, डॉ दीपक कुमार, डॉ उल्लासिता उर्वशी दो दिन से, डॉ कुंदन कुमार चार दिन से, डॉ रवि शेखर सिंह, डॉ राजीव रंजन राज, डॉ पल्लवी सुमन व डॉ ऋतिका बाला तीन दिन से, डॉ जोबिया फरहीन तीन दिन से, डॉ पूजा सिंह, डॉ निमिसा वात्सना व डॉ सौम्या शुभलक्ष्मी दो दिन से गायब मिले.

गायब रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी

फार्मासिस्ट लॉरेन्स बेसरा, एएनएम सुनिता सुमन ,एएनएम वीणा कुमारी, एएनएम सीता कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी, एएनएम उर्मिला कुमारी दो दिन से, एएनएम कुमारी पूनम दो दिन से, पूरन कुमार पंडित, रात्रि प्रहरी सत्यनाराण दास, झाड़ूदार पोचू राम, परामर्शी अंजन कुमार दो दिन से गायब, एएनएम रीना कुमारी दो दिन से गायब, एएनएम बुलबुल भारती दो दिन से, फार्मासिस्ट बिरेंद्र कुमार सुमन एक सप्ताह से गायब, एएनएम रूपम सुमन, एएनएम रश्मि कुमारी, एएनएम प्रणिता कुमारी, सहायिका रूपा कुमारी, सोशल वर्कर रिंकू कुमारी, स्टाफ नर्स वीणा कुमारी, रेशमी कुमारी, नर्स पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी व पेमिया मुर्मू, पीएसडब्लू मो शरीफ अंसारी एवं एएनएम अनुराधा कुमारी को शोकॉज किया गया है.

* ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मियों से सीएस ने पूछा शोकॉजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version