देवघर: अनुमंडल कार्यालय में होली के त्योहार व लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुमंडल क्षेत्र में होली का त्योहार मनाया जाना है.
मगर इस बार लोस चुनाव की घोषणा के बाद जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है.
दूसरी ओर आचार संहिता जारी रहने के कारण कोई भी व्यक्ति या संस्था होली मिलन समारोह आयोजित करने से पूर्व अनुमति अवश्य ले लें. ताकि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मने. अनचाहा या जबरन रंग न लगावें. अभद्र भाषा के प्रयोग से बचें. त्योहार को ध्यान में रखते हुए 17 मार्च को शराब बिक्री पर पूर्णत: रोक रहने की बात कही.
इसके अलावा एसडीओ ने कहा कि सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व जवान की प्रतिनियुक्ति रहेगी. बैठक में शामिल शहर के कुछ गण्यमान्य लोगों ने बासी होली यानि 18 की होली पर आजाद चौक के समीप दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की मांग की. आज की इस बैठक में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सभी पुलिस इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ, अनुमंडल के सभी थानेदार, फायर ब्रिगेड ऑफिसर के अलावा बुजुर्ग चंद्रमा सिंह, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज,अतिकुर्रहमान, प्रो आरएन सिंह, पार्षद रीता चौरसिया, डेनियल बेचमेन आदि शामिल थे. वहीं दूसरे सत्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.