पालोजोरी: पंचायत भवन का काम छह माह में पूरा करना है, इसका विभागीय आदेश उप विकास आयुक्त की ओर से प्रखंड कार्यालय में चिपकाया गया है. लेकिन लगभग 22 लाख रुपये के प्राक्कलन से बन रहे मटियारा पंचायत भवन का काम दो वर्षो में भी पूरा नहीं हो पाया है. इससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है. शनिवार को पंचायत के उपमुखिया सेराज अंसारी सहित कई ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि पंचायत भवन का काम कब पूरा होगा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
पंचायत भवन के अबतक ना बन पाने से पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है. पंचायत के लिए एक लाख तीस हजार रुपये में कंप्यूटर सेट खरीदा गया है, उसका उपयोग कहां, कैसे और कौन कर रहा है, यह जांच का विषय है. उपमुखिया ने बताया कि कई बार प्रखंड कार्यालय में इसकी शिकायत की गयी है, ग्रामीणों ने पंचायत भवन की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा किया है.
मुखिया रकीबा बीवी ने बताया कि कनीय अभियंता की उदासीनता के कारण काम तेजी से नहीं हो पा रहा है. कनीय अभियंता बदलने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया जायेगा. डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत भवन का काम पूरा नहीं हो पाना गंभीर मामला है. इसकी जांच करायी जायेगी.