21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी दोषियों पर होगी कार्रवाई

ललमटिया खान हादसा. बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रिपोर्ट के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के पत्र व राज्यसभा में सांसद संजीव कुमार, प्रदीप बलमुचु व डी राजा के सवालों पर मंत्री ने दिया जवाब रांची/देवघर : इसीएल ललमटिया कोयला खदान दुर्घटना के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होगी. यह बात केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल […]

ललमटिया खान हादसा. बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रिपोर्ट के बाद

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के पत्र व राज्यसभा में सांसद संजीव कुमार, प्रदीप बलमुचु व डी राजा के सवालों पर मंत्री ने दिया जवाब
रांची/देवघर : इसीएल ललमटिया कोयला खदान दुर्घटना के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होगी. यह बात केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के पत्र और राज्यसभा में उठाये गये सवाल के जवाब में कही. गोड्डा सांसद व राज्यसभा में सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु, डी राजा और संजीव कुमार ने ललमटिया खदान दुर्घटना की जांच के बाबत जानकारी मांगी थी.
इस पर मंत्री श्री गोयल ने कहा कि 29.12.2016 को दुर्घटना हुई थी. इसमें 23 कामगारों के दबने की सूचना मिली थी. अब तक 18 शवों को निकाला जा चुका है. बैंचिंग के जरिये ऊपरी ओवर बर्डन को हटाने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गयी है. इस योजना को विशेषज्ञों की जांच के लिए प्रस्तुत किया गया है. विशेषज्ञों की जांच के बाद बचाव कार्यों को पुन: शुरू करने के लिए डीजीएमएस का अनुमोदन लिया जायेगा.
दुर्घटना की जांच के लिए हाइ-पॉवर्ड कमेटी बनी
मंत्री ने कहा कि इसीएल के आंतरिक सुरक्षा संगठन द्वारा की गयी जांच के आधार पर राजमहल ओपेन कास्ट परियोजना के प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है तथा दो अन्य अधिकारियों को आरोप पत्र जारी किया गया है. इसके अलावा डीजीएमएस द्वारा जांच की जा रही है और दुर्घटना की जांच करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति भी गठित की गयी है. जांच के निष्कर्षों के आधार पर उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
कामगारों के लिए मुआवजा राशि जमा करायी गयी
मंत्री ने कहा कि कर्मचारी मुआवजा आयुक्त सह पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय के पास 7.50 लाख रुपये लेकर 8.96 लाख रुपये तक की कामगार मुआवजा राशि जमा कर दी गयी है. इस राशि के अलावा इसीएल प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को पांच लाख रुपये मुआवजा का भुगतान करेगा. इसके अलावा झारखंड सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मंत्री ने कहा है कि खदान में कार्यरत मेसर्स महालक्ष्मी इंफ्रा प्रा लि के 23 कर्मचारी के ओवर बर्डन स्लाइड में फंंसने की सूचना मिली थी. इसीएल का कोई कर्मचारी इस दुर्घटना में शामिल नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें