पहली मार्च को केके स्टेडियम में श्रीश्री का होना है कार्यक्रम
Advertisement
श्रीश्री रविशंकर का देवघर आगमन की तैयारी को लेकर बैठक
पहली मार्च को केके स्टेडियम में श्रीश्री का होना है कार्यक्रम दूसरे मार्च को अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना देवघर : आर्ट अॉफ लिविंग के संस्थापक व अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का पहली मार्च को देवघर में आगमन होना है. इसके अलावा दो मार्च की अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-दर्शन […]
दूसरे मार्च को अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
देवघर : आर्ट अॉफ लिविंग के संस्थापक व अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का पहली मार्च को देवघर में आगमन होना है. इसके अलावा दो मार्च की अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-दर्शन के बाद धनबाद के लिए रवाना हो जायेंगे. उनके अागमन की तैयारी को लेकर मंगलवार की शाम सुधीर अस्पताल परिसर में प्रशिक्षक निशांतजी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें केके स्टेडियम में होने वाले श्रीश्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.
इससे पूर्व कार्यक्रम की तैयारी व लोगों के बिठाने के लिए स्थल का जायजा लिया गया. इस बीच निशांतजी ने लोगों को देवघर में सुदर्शन क्रिया, ध्यान, योग के माध्यम से लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कही. बैठक में संस्था से जुड़े अभय सिंह, देवता पांडेय, मनोज सिंह, डॉ राजीव पांडेय, डॉ किरण झा, अजय गुप्ता, चंद्रशेखर खवाड़े, पवन टमकोरिया, मंटु सिंह, डॉ एकता रानी, गीता, सारिका शाह, अंजु बैंकर, अनुजा, अभय प्रखर के अलावा दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement