17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे ने नहीं की आत्महत्या हुआ है उसका मर्डर : पिता

देवघर ने खोया योग्य बेटा देवघर : कर्नाटक के मणिपाल के समीप इंद्राली रेलवे स्टेशन में देवघर के हनुमान टिकरी निवासी कुमार गौरव झा की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है़ युवक के पिता रिटायर स्वास्थ्यकर्मी गणेश झा ने कहा है कि उसके बेटे गौरव ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या […]

देवघर ने खोया योग्य बेटा

देवघर : कर्नाटक के मणिपाल के समीप इंद्राली रेलवे स्टेशन में देवघर के हनुमान टिकरी निवासी कुमार गौरव झा की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है़ युवक के पिता रिटायर स्वास्थ्यकर्मी गणेश झा ने कहा है कि उसके बेटे गौरव ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गयी है़ सोमवार को पत्रकारों को उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के एक छात्र शेखर सेठीगढ़ से उसकी दोस्ती थी. उसे उसने चार-पांच लाख रुपये कर्ज दिये थे़ इसी पैसे को पचाने की नीयत से उसकी हत्या की गयी है. गौरव को मत्स्यगंधा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया गया. ट्रेन की चपेट में आकर गौरव की मौत हो गयी़
रविवार को घरवालों से की थी बात : पिता के अनुसार, गौरव परिवार में सबसे मेधावी था़ मणिपाल से इंजीनियरिंग करने के बाद वह गूगल में बतौर इंजीनियर नौकरी कर रहा था़ हैदराबाद में उसके साथ एक अर्जुन नाम का लड़का रहता था़ रुममेट से ही जानकारी मिली कि गौरव रविवार सुबह में उसी दोस्त से मिलने नैनीताल गया था, रात तक वापस नहीं लौटा था़
बेटे ने नहीं की…
अर्जुन ने रात को बड़े पुत्र राजीव कुमार झा उर्फ पिंकू से बात कर गौरव के नहीं लौटने की जानकारी दी थी़ रविवार को गौरव ने भी घर में मोबाइल पर बातचीत की थी और नैनीताल में होने की बात बतायी थी़
मणिपाल पुलिस ने बतायी कार दुर्घटना की बात
पिता ने कहा कि रविवार देर रात में मणिपाल पुलिस ने राजीव के मोबाइल पर कॉल कर कार दुर्घटना में गौरव के गंभीर घायल होने की बात कही थी़ इसके बाद रविवार रात में ही राजीव वहां के लिए रवाना हुए़ फिलहाल राजीव रास्ते में है. सुबह तक वह मणिपाल पहुंच जायेगा़
पिछले महीने गया था स्विट्जरलैंड
भाभी ने बताया कि कंपनी के कार्य से गौरव 13 जनवरी 2017 को स्विट्जरलैंड गया था़ 28 जनवरी को ही वह स्विट्जरलैंड से लौटा था़ वहां से लौटने के बाद उसने माता-पिता समेत परिजनों से दो फरवरी को भी बातचीत की थी़
11 फरवरी को आनेवाला था देवघर
भाभी ने यह भी बताया कि बातचीत के क्रम में गौरव ने यह भी बताया था कि 11 फरवरी को वह देवघर आ रहा है. इसके लिये उसने आने-जाने का टिकट भी करा लिया था. देवघर आने के लिये 10 फरवरी का दमदम एयरपोर्ट तक के लिये गौरव ने टिकट भी करा रखा था. 15 फरवरी को पुन: उसे वापस लौट जाना था. इस अनुरुप उसने प्रोग्राम तय कर रखा था. इधर घर आने के पूर्व ही गौरव के साथ ऐसे हादसे की जानकारी मिल गयी़
उसके बाद से घटना की जानकारी होने के बाद से ही घर में गौरव की मां रिटायर शिक्षिका पुष्पा कुमारी झा समेत भाभी डेजी झा व अन्य काफी सदमे में हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में किसी परिजन के आंख से आंसू नहीं सूख रहे हैं.
उडुपी में कुमार गौरव झा की मौत मामले में आया नया मोड़
हनुमान टिकरी में है मकान
पिता रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी है
मां रिटायर्ड शिक्षिका है
देवघर संत फ्रांसिस से की थी पढ़ाई
मणिपाल से एमआइटी करने के बाद गूगल में इंटर्नशीप किया
सितंबर में गूगल में ही हुआ था सर्विस कंफर्म
गूगल में इंजीनियर था गौरव : भाभी डेजी झा ने बताया कि गौरव पढ़ने में मेधावी था. संत फ्रांसिस स्कूल से 10वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कोटा से प्लस टू व इंजीनियरिंग की कोचिंग की थी़ इसके बाद मणिपाल से एमआइटी करने के बाद गूगल कंपनी में इंटर्नशिप में था. पिछले साल सितंबर में ही उसकी सर्विस कंफर्म हुआ और अच्छे पैकेज में गूगल कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्य कर रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें