उदासीनता Â जसीडीह स्टेशन में सभी पीएनटी टेलीफोन खराब, यात्रियों को परेशानी
Advertisement
आठ माह से बंद है टेलीफोन सेवा
उदासीनता Â जसीडीह स्टेशन में सभी पीएनटी टेलीफोन खराब, यात्रियों को परेशानी केबुल जलने के कारण टेलीफोन है बंद रेलवे के अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी नहीं बहाल हुई हेल्पलाइन सेवा जसीडीह : जसीडीह स्टेशन में लगभग आठ महीनों से सभी पीएनटी टेलीफोन खराब है. बावजूद विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही. […]
केबुल जलने के कारण टेलीफोन है बंद
रेलवे के अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी नहीं बहाल हुई हेल्पलाइन सेवा
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन में लगभग आठ महीनों से सभी पीएनटी टेलीफोन खराब है. बावजूद विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही. सभी टेलीफोन बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के पूछताछ कार्यालय के नंबर 270219, आरक्षण कार्यालय 270278, मालगोदाम कार्यालय 270265 समेत अन्य टेलीफोन आठ माह से काम नहीं कर रहा है. केबुल जलने के कारण यह बंद है. रेलवे की ओर से टेलीफोन विभाग को दर्जनों बार इसकी जानकारी दी गयी. दिसंम्बर में लिखित जानकारी दी गयी, टेलीफोन सेवा बहाल नहीं हो सकी है. टेलीफोन विभाग की लारवाही के कारण जसीडीह और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 27 सौ उपभोक्ता का लाईन कई साल पूर्व में ही कट चुका है.
आठ माह से पीएनटी सेवा बंद होने के बाद रेलवे की ओर यात्रियों की सुविधा के लिए किसी प्रकार की हेल्पलाईन सेवा बहाल नहीं किया जा सका है. यात्रियों ने कई बार रेलवे विभागीय अधिकारी को आवेदन देकर हेल्प लाईन सेवा बहाल करने की मांग की थी. इस मामले को लेकर टेलीफोन विभाग के एसडीओ संजय कुमार से पूछे जाने पर बताया कि केबुल जलने के कारण सेवा बंद है. इसकी लिखित जानकारी टीडीएम दुमका को भेज दी गई है, आदेश मिलने के बाद केबुल बदलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement