चचेरे भाई विजेंद्र ठाकुर ने स्थानीय लोगों की मदद से महाभूषण को प्राथमिक उपचार के लिए समीप के कटोरिया सीएचसी में ले गये. वहां के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख महाभूषण को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया.
यहां सदर अस्पताल लाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद महाभूषण को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को भेज दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने महाभूषण के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.