किसी पोस्ट पर यातायात के जवान दिखते हैं तो कोई यातायात पोस्ट बिना जवान के ही है. मंदिर इलाके में तो दिनभर जाम लगता-छूटता रहा. वहीं टावर चौक समेत निजामत हुसैन रोड, सर्राफ स्कूल रोड, पुराना मीना बाजार फव्वारा चौक होकर मंदिर मोड़ व झौसागढ़ी तक दिन में कई बार जाम का नजारा देखने को मिला. कहने को तो यातायात नियंत्रण में सीसीआर डीएसपी समेत एक इंस्पेक्टर, एक एसआइ व पांच एएसआइ समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी लगे हुए हैं, बावजूद दिनभर अव्यवस्थित यातायात में लोगों की गाड़ी जाम में फंसती रही. कहीं जाम हटाने में पुलिसकर्मी नजर नहीं आये.
Advertisement
शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ी
देवघर: बाबा के तिलकहरुओं की भीड़ से पूरा शहर पट गया है. इस दौरान तिलकहरुओं की वाहनें भी जहां-तहां सड़क पर इधर-उधर लगायी गयी है. बाबा के तिलकहरुओं के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात बंदोबस्त तो नहीं किये गये हैं. वहीं उनलोगों के वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. इससे […]
देवघर: बाबा के तिलकहरुओं की भीड़ से पूरा शहर पट गया है. इस दौरान तिलकहरुओं की वाहनें भी जहां-तहां सड़क पर इधर-उधर लगायी गयी है. बाबा के तिलकहरुओं के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात बंदोबस्त तो नहीं किये गये हैं. वहीं उनलोगों के वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. इससे शहर की सड़कों पर अतिरिक्त वाहनों का दबाव बढ़ा ही है, वहीं यातायात व्यवस्था के नहीं होने से हर तरफ जाम ही जाम लग गया है. वहीं पुरानी व्यवस्था पर ही शहर की यातायात व्यवस्था टिकी हुई है.
क्या कहते हैं डीएसपी
कुछ अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति हुई है, जिन लोगों को पोस्ट पर ड्यूटी में लगाने की तैयारी चल रही है. संभावना है कि मंगलवार से व्यवस्था में सुधार होगा.
रविकांत भूषण, सीसीआर डीएसपी सह यातायात के वरीय प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement