देवघर : नगर थाना क्षेत्र से चोरों ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों से दो बाइक उड़ा ली. इस संबंध में दोनों बाइक मालिकों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध नगर थाना में शिकायत दे दी है. पहली घटना में चोरों ने सेंट्रल प्लाजा के सामने से बरमसिया मुहल्ला निवासी भारत भूषण सिंह की पेशन प्रो (जेएच 10 एसी 0899) बाइक उड़ा ली. पत्नी के साथ शुक्रवार शाम में भारत भूषण खरीदारी करने सेंट्रल प्लाजा गये थे. इस क्रम में अपनी बाइक को बाहर में हैंडिल लॉक कर पार्किंग की थी.
खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिलने पर शिकायत नगर थाना में दी है. उधर, दूसरी घटना में सहारा कार्यालय के सामने से शनिवार दिनदहाड़े चोरों ने विनोद कुमार वर्णवाल की स्पलेंडर बाइक (जेएच 15 डी 3837) की चोरी कर ली. घटना के पूर्व बाहर में बाइक का हैंडिल लॉक कर पार्किंग करने के बाद वे काम से कार्यालय गये थे. काम खत्म कर गाड़ी के पास आये तो गायब पाया. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर शिकायत थाना में दिया गया. समाचार लिखे जाने तक चोरी गयी दोनों बाइक का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है.