अबतक एक चौथाई लाभुकों को ही मिला गैस कनेक्शन

देवघर : जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ अबतक कुछ ही लोगों को मिल पाया है. चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित 19,122 चयनित लाभूक परिवारों में से महज एक चौथाई लाभूकों को ही जिले में संचालित गैस एजेंसियों के माध्यम से उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किया जा सका है. यह संख्या […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 9:10 AM
देवघर : जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ अबतक कुछ ही लोगों को मिल पाया है. चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित 19,122 चयनित लाभूक परिवारों में से महज एक चौथाई लाभूकों को ही जिले में संचालित गैस एजेंसियों के माध्यम से उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किया जा सका है. यह संख्या लगभग 5514 परिवारों की ही है. जिला आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बैद्यनाथ भारत गैस एजेंसी ने प्राप्त लक्ष्य 2286 के मुकाबले सिर्फ 520, मॉडर्न इंटरप्राइजेज ने 1854 में से महज 316 को, अोम भारत गैस एजेंसी ने 2662 के मुकाबले 246 को, साई इंटरप्राइजेज ने 137 के मुकाबले 17 को, अन्नपूर्णा एचपी गैस इंटरप्राइजेज 2555 के मुकाबले 624 को व रोशन एचपी गैस एजेंसी ने 3019 के मुकाबले 1501 को ही गैस कनेक्शन वितरित किया है. वहीं बाबा इंडेन ने 270 के मुकाबले 204 लोगों को अौर शिवम इंडेन ने 297 के मुकाबले 280 लाभूकों को गैस कनेक्शन प्रदान किया है.
ग्रामीण क्षेत्र के एजेंसियों के आंकड़े संतोषजनक : शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गैस एजेंसी उदय इंडेन ग्रामीण वितरक ने 539 के मुकाबले 311 को, जया इंडेन ग्रामीण वितरक ने 660 के मुकाबले 316 लोगों को अौर मेसर्स जागेश्वरी एचपी गैस ग्रामीण वितरक ने 820 के मुकाबले 262 लोगों को कनेक्शन प्रदान किया है. जिला आपूर्ति विभाग की अोर से गैस एजेंसी संचालकों को समय रहते आंकड़ों में सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

Next Article

Exit mobile version