देवघर: बीआइटी देवघर की मृत छात्र रांची निवासी राखी के परिजन सोमवार सुबह देवघर पहुंचे. यहां उनलोगों की मौजूदगी में सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद राखी के पिता बृंद बिहारी सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व में कॉलेज से सूचना मिली थी कि राखी मानसिक तनाव में रहती है. रिनपास रांची में उसका इलाज कराया गया था.
वहां से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसे पुन: कॉलेज पहुंचाया गया था. इधर हाल में उससे परिजनों को फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने पढ़ाई करने व परीक्षा नजदीक रहने की बात कही थी.
इधर रविवार रात को उसके कॉलेज से फोन गया था, जिसमें राखी के गंभीर रूप से बीमार होने की बात कही गयी. यहां आने पर राखी मृत मिली. लगता है कि उसने डिप्रेशन में ही ऐसा कदम उठाया है. पुलिस ने राखी के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. इस संबंध में यूडी कांड अंकित कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.