21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट की जांच में गयी थी पुलिस, ग्रामीणों ने किया हमला

देवघर: चांदडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. एक पक्ष से अलीम अंसारी सहित मो इम्तियाज अंसारी, जमशेद अंसारी, रमीज अंसारी, मो एकराम, हातिम अंसारी, नूर मियां, अहीरन बीबी व मनीजन बीबी घायल हुए थे. दूसरे पक्ष के नजरुल अंसारी सहित कुरेसा बीबी, तजबून जख्मी […]

देवघर: चांदडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. एक पक्ष से अलीम अंसारी सहित मो इम्तियाज अंसारी, जमशेद अंसारी, रमीज अंसारी, मो एकराम, हातिम अंसारी, नूर मियां, अहीरन बीबी व मनीजन बीबी घायल हुए थे. दूसरे पक्ष के नजरुल अंसारी सहित कुरेसा बीबी, तजबून जख्मी हुए थे. पहले पक्ष के अलीम व इम्तियाज को कुंडा पुलिस ने दिन में ही पूछताछ के लिये थाना में बैठा रखा था. इसी बीच देर शाम में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मकान को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत मोबाइल पर एसपी सहित कुंडा थाना की पुलिस को दिया. पुलिस की मानें तो लगातार वहां के मुखिया द्वारा एसपी को कॉल कर शिकायत दी जा रही थी.

इसके बाद नगर थाना गश्ती दल को बुलाया और कुंडा थाना के एएसआइ सह जांच पदाधिकारी अरविंद कुमार, निरंजन सिंह, जेपी पांडेय, दिनेश्वर प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिसकर्मियों के अनुसार घटनास्थल पहुंचते ही इनलोगों को काफी संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया. इंट-पत्थर चलाने लगे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से भी पुलिकर्मियों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे. कोई झाड़ी में छिपे तो कोई भागने लगे. बावजूद उक्त पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी संतोष कुमार, शिवजी सिंह, गिरीश, मनोज, कपिल, सुलेमान, सोमलाल, भवेश व नगर थाना के गृरक्षक वासुदेव राउत को चोट लगी है. वासुदेव का पैर वह शरीर का अन्य हिस्सा जख्मी हो गया. उसका सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया गया.
बालू ट्रक पर चढ़ कर भागे एएसआइ जेपी पांडेय
सूत्रों की मानें तो आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ में कुंडा थाना के एएसआइ जेपी पांडेय पूरी तरह से घिर गये थे. किसी तरह वे भी जान बचाकर भाग रहे थे कि सामने से एक बालू ट्रक आ रहा था. उसी पर वे लटककर घटनास्थल से भागे. इसके बाद तेतरिया मोड़ पर सामने से आ रहे वरीय पदाधिकारी सहित पुलिस बलों को देखा, जहां वे उतर गये.
रात होने के कारण गांव के अंदर नहीं गये वरीय पदाधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी इंस्प्ेक्टर एके उपाध्याय पदाधिकारी समेत पुलिस बलों के साथ घटनास्स्थल के लिये रवाना हुए. सुरक्षा के ख्याल से पूरी पुलिस टीम चांदडीह पहुंचने के पूर्व तेतरिया मोड़ पर रुक गयी. इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों से जान बचाकर आ रहे कुंडा थाना के पदाधिकारी समेत पुलिसबल भी पहुंचे. उनलोगाें से मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ ने आपस में मंत्रणा की और सुरक्षा के ख्याल से बिना तैयारी के गांव के अंदर जाना उचित नहीं समझा. इसके बाद पूरी पुलिस टीम उस वक्त तत्काल वापस लौट आयी. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाना में ही एसडीपीओ समेत पदाधिकारी डटे रहे. दिन से पूछताछ के लिये बैठाये एक पक्ष के ग्रामीणों से भी जानकारी ली गयी. समाचार लिखे जाने तक दिन में हुए भूमि विवाद में भी कोई मामला कुंडा थाना में दर्ज नहीं हुआ था. उक्त मामले व पुलिस टीम पर किये गये हमला को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी आरंभ कर दी गयी.
तीन दिसंबर को चांदडीह में ही कुंडा पुलिस पर हुआ था हमला
गुप्त सूचना पर तीन दिसंबर 2016 को चोरी की बाइक बरामदगी के लिये छापेमारी करने पहुंची कुंडा थाना की पुलिस टीम पर चांदडीह बसमता गांव में ही हमला हुआ था. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. बावजूद अब तक उस कांड में किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उक्त छापेमारी में कुंडा पुलिस ने गांव निवासी फेकन साह के घर में बने अंडरग्राउंड में छापेमारी कर कुल 16 बाइक सहित पांच मोटरपंप व चार टीवी बरामद किया था. अचानक लगभग तीन-चार सौ की संख्या में गांव के महिला-पुरुष जुट गये थे और पुलिस की छापेमारी टीम को घेरकर रोड़ेबाजी शुरु कर दी थी. बरामद की गयी समानों में से तीन बाइक सहित पांच मोटरपंप व चार टीवी उतार लिया गया था. पुलिस गांव के अन्य घरों में भी छापेमारी करने वाली थी किंतु ग्रामीणों का रवैया देख इरादा बदल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें