भाई के साथ वह पंचायती हो रहे स्स्थल से करीब 30 फीट की दूरी पर बैठा था. पंचायती के दौरान ही अचानक कमरुद्दीन अंसारी के ससुर कारू मियां ने शमशेर मियां को मारने के लिए उकसाया. इसके बाद शमशेर मियां, अख्तर मियां, मोइन अंसारी, महफुज अंसारी, रजाउल अंसारी, जिकाउल अंसारी व सौदागर अंसारी ने लाठी, रॉड व पत्थर से लोगों पर हमला कर दिया. इसी बीच पुराने विवाद को लेकर शमशेर अंसारी ने उसके भाई पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही भाई लुकमान अंसारी की मौत हो गयी. वहीं मजिद अंसारी, सुलेमान मियां, उस्मान अंसारी व शरीफ अंसारी गंभी रूप से घायल हो गये. इधर, दूसरे पक्ष अख्तर मियां, सादिर मियां घायल हुए हैं. उक्त दोनों घायल भी इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचे हैं. दूसरे पक्ष द्वारा भी थाना में लिखित शिकायत दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
सारवां: जमीन विवाद की चल रही थी पंचायती, हुआ झंझट एक की मौत, पांच घायल
सारवां: थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में मृतक पक्ष के पांच लोग घायल भी हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के भी दो घायल होने की बात सामने आयी है. मृतक का नाम लुकमान अंसारी है. घटना को […]
सारवां: थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में मृतक पक्ष के पांच लोग घायल भी हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के भी दो घायल होने की बात सामने आयी है. मृतक का नाम लुकमान अंसारी है.
घटना को लेकर लुकमान के भाई जैनुल के फर्द बयान पर सारवां थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिक्र है कि गांव में जमीन विवाद की पंचायती चल रही थी. यह भी जिक्र किया है कि जिस जमीन का विवाद था, उससे दोनों भाइयों को कोई लेना-देना नहीं था. मुख्य विवाद उसमान मियां व शमशेर अंसारी के बीच था. पंचायती के दौरान खुद मुखिया सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement