हालांकि नगर पुलिस इसे स्वाभाविक मौत बता रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि उनका इलाज किये डॉक्टर से जांच-पड़ताल की गयी. पता चला केएन दास की मौत बीमारी से हुई है. ऐसे में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
इधर, संजय सिंधु व परिजन उत्तम का आरोप है कि संपत्ति विवाद में एक महिला व उसके पुत्र द्वारा रिटायर एडीएम केएन दास को मार दिया गया. उक्त दोनों इलाज करने वाले डॉक्टर पर भी सवाल खड़ा कर मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे.