Advertisement
पहली बार अपने कैंपस में दीक्षांत होगा समारोह
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने अब तक केवल तीन ही दीक्षांत समारोह कराये हैं. शुक्रवार को चौथा दीक्षांत समारोह पचीस साल के इतिहास में हो रहा है. पहला दीक्षांत समारोह 2008 में तत्कालीन वीसी डॉ विक्टर तिग्गा के कार्यकाल में हुआ था, जबकि दूसरा एवं तीसरा दीक्षांत समारोह 2012 एवं 2013 में डॉ वशीर […]
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने अब तक केवल तीन ही दीक्षांत समारोह कराये हैं. शुक्रवार को चौथा दीक्षांत समारोह पचीस साल के इतिहास में हो रहा है. पहला दीक्षांत समारोह 2008 में तत्कालीन वीसी डॉ विक्टर तिग्गा के कार्यकाल में हुआ था, जबकि दूसरा एवं तीसरा दीक्षांत समारोह 2012 एवं 2013 में डॉ वशीर अहमद खान के कार्यकाल में हुआ.
ये तीनों ही दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय ने अपना कैंपस न हो पाने की वजह से बाहर करवाया था. यह पहला अवसर है जब विवि अपना दीक्षांत समारोह खुद के अपने कैंपस में करवा पाने में सक्षम हो पा रहा है. पत्रकारों से बातचीत में वीसी डॉ कमर अहसन ने कहा कि सत्र नियमित न हो पाने की वजह से विवि दीक्षांत समारोह नहीं करा पा रहा था. हम काफी प्रयास की बदौलत 2016 की परीक्षाएं 2016 में ले पाने और सत्र को नियमित कर पाने में सफल हुए हैं.
इसलिए सबको एक साथ डिग्री देने की तैयारी की है. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1043 को डिग्री मिलेंगी, पर बाकी ग्रेजुएट्स को डिग्रियां कॉलेजों में समारोह आयोजित कर प्रदान किये जायेंगे. मार्च तक 45 हजार छात्रों को डिग्री बांट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले वक्त में ऑनलाइन व्यवस्था रहने से ओरिजिनल डिग्री के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा. उन्होंने बताया कि पीजी के 2010 से 2014 सत्र तक व यूजी के 2012 से 2015 सत्र तक की डिग्री इस दीक्षांत में हम दे रहे हैं.
पुराने भूल के लिये हमने मांगी माफी : वीसी
वीसी ने कहा कि विवि प्रशासन ने पुराने भूल के लिए माफी मांगी है और जो छात्र इस भूल से प्रभावित हुए हैं, उनके पैसे लौटाये जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में वीसी ने कहा कि मान्यता के वगैर ही एएस कॉलेज देवघर में एमएड और मान्यता के वगैर ही एसपी कॉलेज व गोड्डा कॉलेज में बी टेक की पढ़ाई 2012-13 में शुरू की गयी थी. बाद में एमएड के नामांकित छात्रों की परीक्षा भी ले ली गयी और डिग्री भी दे दी गयी. पर उस डिग्री को हमें निरस्त करना पड़ा. विवि इन छात्रों को उनकी फी की रकम भी लौटाने को तैयार है. बीटेक के चालीस से ज्यादा छात्रों के पैसे हमने लौटा दिये हैं.
प्रो एएस कोलास्कर देंगे दीक्षांत भाषण
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रो एएस कोलास्कर दीक्षांत भाषण देंगे, जबकि विशेष संबोधन प्रो अलख नारायण शर्मा का होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement