17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: ऑटो व बस किराया वृद्धि से भड़के, छात्रों ने किया सड़क जाम

सारवां: आॅटो व बस में किराया वृद्धि से आक्रोशित सारवां के छात्रों ने गुरुवार को बस स्टैंड के पास देवघर-सारठ एनएच 114 सड़क जाम कर दिया. छात्रों का कहना था कि अचानक देवघर के लिए आॅटो का 15 रू व बस का भाड़ा सात रुपये कर दिये जाने से छात्रों के सामने देवघर काॅलेज जाने […]

सारवां: आॅटो व बस में किराया वृद्धि से आक्रोशित सारवां के छात्रों ने गुरुवार को बस स्टैंड के पास देवघर-सारठ एनएच 114 सड़क जाम कर दिया. छात्रों का कहना था कि अचानक देवघर के लिए आॅटो का 15 रू व बस का भाड़ा सात रुपये कर दिये जाने से छात्रों के सामने देवघर काॅलेज जाने आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
देवघर में छात्रों के साथ ऑटो व बस वाले दुर्व्यवहार करते हैं. जिससे छात्र छात्राओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया जाता है. इस पर कार्रवाई हो व छात्रों के साथ देवघर में बदसलूकी बंद हो. छात्र नि:शुल्क देवघर आने-जाने की छूट देने की मांग कर रहे थे. ऑटो संचालकों ने बताया कि एक ऑटो में दो से अधिक छात्र नहीं ले सकेंगे. लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पीके यादव द्वारा छात्रों को पहले की तरह निर्धारित भाड़े पर आने-जाने के लिए मनाया गया. जिस पर आॅटो व बस संचालक ने आइ कार्ड दिखाने पर चार रुपये में बस व ऑटो में पांच रुपये की रियायत देने की बात कही गयी. इस दौरान थाना प्रभारी को कड़ा तेवर अपनाना पड़ा तब जाकर पुलिस बल के सहयोग से जाम को हटाया जा सका. थाना प्रभारी ने कहा किसी के बहकावे में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें. किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में न लें. इस अवसर पर थाना प्रभारी पीके यादव, एएसआई ए पाठक, बेचन पासवान, बीएन सिंह, मो दानीश के साथ पुलिस आर्म्स फोर्स के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें