मारगोमुंडा:" प्रखंड क्षेत्र के पिपरा मोड़ में गुरुवार को इंसाफ इंडिया के बैनर तले सदस्याें ने सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों को झुठे मुकदमे में फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए जन सभा कर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर इंसाफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक मुस्तकिम सिद्दिकी ने कहा कि गत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल राजकुमार हेंब्रम की मौत पुलिस की लापरवाही के वजह से हुई है.
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बावजूद कई घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके कारण राजकुमार की मौत हुई. कहा कि सूचना के तुरंत बाद अगर पुलिस स्थल पर पहंुचती तो राजकुमार के इलाज कर उसे बचाया जा सकता था. इस मामले में निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस मुकदमे में फंसा कर मामले की खानापूर्ति कर रही है.
उन्होंने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होने पर सच्चाई सामने आ जायेगी. उन्होंने पीड़ित परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग करते हुए पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संस्था सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.