सदस्यों ने मामला उठाया कि सारठ में पीएचडी का अनुमंडलीय कार्यालय है. इसके बाद भी कार्यालय का कहीं अता-पता नहीं है. जेई ने बताया कि पानी टंकी में कार्यालय चलता है. बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि पंचायत भवन के दीवार पर जनप्रतिनिधियों का नाम अपडेट करने का एक सप्ताह का समय दिया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर दीवार लेखन हो जाना चाहिए. प्रत्येक योजना स्थल पर सूचना पट लगाने का निर्देश दिया गया. लाभुकों की सौ बाइ सौ का तालाब की मांग करने पर बीडीओ ने प्रस्ताव लेकर डीसी को भेजने की बात कही. शिमला व ढोडोडुमर गांव में जलमीनार बंद पड़ा है. गांव में पानी नहीं मिल रहा है. पीएचइडी के अभियंता को निर्देश दिया गया. चापानल मरम्मत कार्य में सरकारी राशि की लूट की बात आयी. जिस पर जांच करने को कहा गया. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, आंगनबाड़ी, मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा की गई.
Advertisement
बैठक: पंस सदस्यों ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, शौचालयों की होगी जांच
सारठ: प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रंजना देवी की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान पहले की बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा हुई. फिर वन विभाग के अधिकारियों से शोकॉज पूछने की बात कही गई. विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह ने विभिन्न पंचायतों में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण मे गड़बड़ी का […]
सारठ: प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रंजना देवी की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान पहले की बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा हुई. फिर वन विभाग के अधिकारियों से शोकॉज पूछने की बात कही गई. विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह ने विभिन्न पंचायतों में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण मे गड़बड़ी का मामला उठाया. जिसपर बीडीओ ने प्रखंड स्तर पर जांच कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया. बीज वितरण में अनियमितता की बात आने पर बीडीओ ने वितरण पंजी की मांग अगली बैठक में की.
बैठक में उपप्रमुख अजित महतो, बीडीओ निशा कुमारी सिंह, विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, एलइओ मनमोहन सिंह, सीडीपीओ आशुतोष कुमार, सीएचसी प्रभारी डा विधो विबोध, एमओ राजीव रंजन, पशुपालन पदाधिकारी धनंजय कुमार, माईकल सोरेन, बिजली एई मुरलीधर सिंह, बीएओ नवकुमार समादार, बीटीएम शशांक शेखर, बीबीएम मोहन मेहरा, बीसीओ गणेशलाल वर्णवाल, दिवाकर मिश्रा, जेई कार्यानंद शर्मा, महफूज आलम, प्रभातेश्वर तिवारी, उमेश मंडल, मुखिया अनिल राव, श्याम बाउरी, हीतलाल रवानी, मो जर्जीस, पंसस समाउद्दीन मिर्जा, अनुपम कुमारी, पवन कुमार मंडल, काशी महतो आदि थे.
सुधार के लिए ही कार्य कर रहा हूं :सीडीपीओ
पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख रंजना देवी द्वारा सीडीपीओ पर मनमानी करने की बात कहे जाने पर सीडीपीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि 45 दिन पहले ही योगदान दिये हैं. व्यवस्था सुधार के लिए काम कर रहे हैं. तीन बार केंद्र का निरिक्षण करुंगा. अगर सेविका केंद्र संचालन में सुधार नहीं करती ताे कार्यमुक्त करने की अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement