10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले आसमान में रहने वाले परिवार को मुहैया करायें आवास : सचिव

देवघर. रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आइटी सचिव डा सुनील बर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा की. इस दौरान देवघर प्रखंड के पिछड़ीबाद पंचायत निवासी सुरेश महतो का घर तेज बारिश में गिर गया था. अभी तक आवास की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. ठंड में वह सपरिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर […]

देवघर. रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आइटी सचिव डा सुनील बर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा की. इस दौरान देवघर प्रखंड के पिछड़ीबाद पंचायत निवासी सुरेश महतो का घर तेज बारिश में गिर गया था. अभी तक आवास की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. ठंड में वह सपरिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. श्री महतो ने जनसंवाद में इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी. इस पर श्री बर्णवाल ने नाराजगी जाहिर की.

उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन व डीसी स्तर पर भी शीघ्र आवास उपलब्ध नहीं कराया जाना घोर लापरवाही है. उन्होंने जिला नोडल पदाधिकारी को तत्काल रहने की अस्थायी व्यवस्था सुनश्चिति करते हुए एक सप्ताह में आवास का आवंटन कराने का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी को स्वयं मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया.

श्री वर्णवाल ने कहा कि शीघ्र आवास का आवंटन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर नोडल पदाधिकारी इंदु रानी, मुख्यालय डीएसपी राजकिशोर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें