उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन व डीसी स्तर पर भी शीघ्र आवास उपलब्ध नहीं कराया जाना घोर लापरवाही है. उन्होंने जिला नोडल पदाधिकारी को तत्काल रहने की अस्थायी व्यवस्था सुनश्चिति करते हुए एक सप्ताह में आवास का आवंटन कराने का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी को स्वयं मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया.
श्री वर्णवाल ने कहा कि शीघ्र आवास का आवंटन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर नोडल पदाधिकारी इंदु रानी, मुख्यालय डीएसपी राजकिशोर आदि थे.