Advertisement
प्रखंड कार्यालय परिसर में नहीं है सार्वजनिक शौचालय
मोहनपुर : पूरे जोश व उत्साव के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड कार्यालय खुले में शौच मुक्त का लक्ष्य लिये शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है, लेकिन प्रखंड कार्यालय परिसर में ही सार्वजनिक शौचालय से वंचित है. प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधि व आम लोगों के लिए शौचालय […]
मोहनपुर : पूरे जोश व उत्साव के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड कार्यालय खुले में शौच मुक्त का लक्ष्य लिये शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है, लेकिन प्रखंड कार्यालय परिसर में ही सार्वजनिक शौचालय से वंचित है. प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधि व आम लोगों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है. प्रखंड कार्यालय परिसर में मूत्रालय तक की व्यवस्था नहीं है. मजबूरी में लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है. प्रखंड कार्यालय परिसर में लाखों का भवन बेकार पड़ा हुआ है व जर्जर हो रहा है.
लेकिन मामूली सार्वजनिक शौचालय तक नहीं बनाया गया है. हालांकि प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था तो है, लेकिन आम लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है. प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत में मुखिया समेत कर्मियों को जल्द शौचालय निर्माण का दबाव दिया जाता है, मगर प्रखंड परिसर में यह सुविधा नहीं दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement