मधुपुर : शेखपुरा मैदान में सोमवार को अनुमंडल की रजत जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले मधुपुर महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को एसडीओ रामवृक्ष महतो, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के अलावे विशेष शाखा की टीम ने भी स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. मंच तैयार कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बताया जाता है कि कार्यक्रम में सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मैदान व सड़क किनारे 16 सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं. इन कैमरों को विशेष कर प्रवेश व निकासी द्वार को फोकस करते हुए लगाने का काम किया जा रहा है. मैदान के चारों ओर पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गई है.
भीड़ नियंत्रण के लिए पूरे मैदान में अलग-अलग खंड कर बैरिकेडिंग कराया गया है. कार्यक्रम के दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास के भी दो घंटे तक स्थल में रहने की सूचना है. मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों की सभा के बाद दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें मो अजीज, पूर्णिमा, विनोद राठौड व सुरेशानंद आदि कलाकार शिरकत करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रंधीर सिंह, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे आदि भी होंगे.