मधुपुर: मधुपुर महाविद्यालय प्रांगण से स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गई. इस अवसर पर अभाविप के मधुपुर इकाई द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए देशभक्ति नारों से गुंजयमान करते हुए पुन: महाविद्यालय पहुंची. छात्रों को संबोधित करते हुए चंदन भैया ने कहा कि युवा ही राष्ट्र का निर्माता होता है. युवाओं एवं छात्रों को हर तरह का प्रोत्साहन व सहयोग मिलना चाहिए.
इस अवसर पर छात्र संघ के अध्यक्ष अमित राणा, सचिव रौशन झा, संयुक्त सचिव विवेक भोक्ता, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नीरज चौधरी समेत सुमित यादव, मुकेश मंडल, राहुल सिंह समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.
इधर, सुभाष चौक में भाजयुमो के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य पप्पू यादव की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. उन्होंने स्वामीजी की तसवीर पर मल्यापर्ण किया. इस अवसर पर गरीब महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि विवेकनंद भारतीय युवाओं के समूह से ताल्लुक रखते थे. स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरू रामकृष्ण परमहंस के देहांत के पश्चात सन्यासियों के लिए एक नयी व्यवस्था तैयार की थी. युवाओं के लिए विवेकनंद प्रेरणा के स्रोत हैं.
मौके पर राजेंद्र गुप्ता, मुखिया राजु यादव, विनय कुमार, बिनु यादव, मुन्ना ओझा, गुडु दुबे, रवि कुमार आदि मौजूद थे.